Follow Us:

पांवटा साहिब: एक लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने 1 दिन के रिमांड पर भेजा

नवनीत बत्ता |

पांवटा साहिब में एक स्टोन क्रशर के निरीक्षण रिपोर्ट पर एसडीएम के हस्ताक्षर करवाने को लेकर एक लाख रुपये की  रिश्वत लेते पकड़े आरोपियों को वीरवार को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया । विजिलेंस  और  एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। एक दलाल को एक लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे दलाल को भी पांवटा साहिब से ही अरेस्ट किया गया है। कोर्ट ने आरोपियों को 1  दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । कल फिर से आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ग़ौरतलब है कि टेकनिकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर में तैनात रजिस्ट्रार एचएस राणा इससे पहले पांवटा साहिब में जो बतौर एसडीएम पोस्टेड थे और एक स्टोन क़्रशर की एनओसी को लेकर एक फाईल पर उनके हस्ताक्षर होने बाकि थे। इसी हस्ताक्षर की एवज में एक लाख रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एंटी क्रपशंन और विजिलेंस विभाग हमीरपुर को दी।

पांवटा साहिब में जैसे ही एक दलाल को एक लाख रुपये की घूंस दी गई तो इसकी सूचना चंडीगढ़ में मौजूद तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में तैनात रजिस्ट्रार (एचएएस अधिकारी)  एसएच राणा को दी गई। वहां शिकायतकर्ता फाइल सहित हस्ताक्षर करवाने के लिए पहले से ही मौजूद था। एचएएस अधिकारी राणा  ने जैसे ही फाइल पर साइन किए तो उन्हें भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।

क्या था मामला….

मामला, दिसंबर 2017 से पहले शुरू हुआ। उस समय पांवटा साहिब के एसडीएम के पद पर एचएस राणा तैनात थे। विनायक स्टोन क्रशर की निरीक्षण रिपोर्ट पर कमेटी के तमाम सदस्यों के हस्ताक्षर हो गए, लेकिन एसडीएम के स्तर पर इसे पैंडिंग रखा गया। सूत्रों के मुताबिक एसडीएम ने विनायक स्टोन क्रशर प्रबंधक को शुलभ अग्रवाल नाम के व्यक्ति से संपर्क करने को कहा। इस पर एक लाख रुपए की डिमांड हुई।

इसी बीच शुलभ अग्रवाल ने शिकायतकर्ता से रितेश बंसल को आज एक लाख रुपए देने को कहा। जींद रहने वाला शिकायतकर्ता खुद चंडीगढ़ में था। जबकि उसने एक लाख रुपए की राशी अन्य व्यक्ति से दलाल रितेश बंसल को दी। स्टेट विजीलेंस और एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने चार-पांच टीमों का गठन किया हुआ था। हमीरपुर के डीएसपी (स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो) बीडी भाटिया का कहना था कि अलग-अलग जगहों पर एक साथ दबिश दी गई। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच जारी है।

उधर, एसपी स्टेट  विजीलेंस ऐर एंटी क्रप्शन ब्यूरो मंडी एके चौधरी में पुष्टि करते हुए कहा है कि दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारी हमीरपुर में तैनात है, लिहाजा हमीरपुर में ही मामला दर्ज किया गया है।