Categories: हिमाचल

पांवटा साहिब: एक लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने 1 दिन के रिमांड पर भेजा

<p>पांवटा साहिब में एक स्टोन क्रशर के निरीक्षण रिपोर्ट पर एसडीएम के हस्ताक्षर करवाने को लेकर एक लाख रुपये की&nbsp; रिश्वत लेते पकड़े आरोपियों को वीरवार को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया । विजिलेंस&nbsp; और&nbsp; एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। एक दलाल को एक लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे दलाल को भी पांवटा साहिब से ही अरेस्ट किया गया है। कोर्ट ने आरोपियों को 1&nbsp; दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । कल फिर से आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।</p>

<p>ग़ौरतलब है कि टेकनिकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर में तैनात रजिस्ट्रार एचएस राणा इससे पहले पांवटा साहिब में जो बतौर एसडीएम पोस्टेड थे और एक स्टोन क़्रशर की एनओसी को लेकर एक फाईल पर उनके हस्ताक्षर होने बाकि थे। इसी हस्ताक्षर की एवज में एक लाख रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एंटी क्रपशंन और विजिलेंस विभाग हमीरपुर को दी।</p>

<p>पांवटा साहिब में जैसे ही एक दलाल को एक लाख रुपये की घूंस दी गई तो इसकी सूचना चंडीगढ़ में मौजूद तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में तैनात रजिस्ट्रार (एचएएस अधिकारी)&nbsp; एसएच राणा को दी गई। वहां शिकायतकर्ता फाइल सहित हस्ताक्षर करवाने के लिए पहले से ही मौजूद था। एचएएस अधिकारी राणा&nbsp; ने जैसे ही फाइल पर साइन किए तो उन्हें भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>क्या था मामला….</strong></span></p>

<p>मामला, दिसंबर 2017 से पहले शुरू हुआ। उस समय पांवटा साहिब के एसडीएम के पद पर एचएस राणा तैनात थे। विनायक स्टोन क्रशर की निरीक्षण रिपोर्ट पर कमेटी के तमाम सदस्यों के हस्ताक्षर हो गए, लेकिन एसडीएम के स्तर पर इसे पैंडिंग रखा गया। सूत्रों के मुताबिक एसडीएम ने विनायक स्टोन क्रशर प्रबंधक को शुलभ अग्रवाल नाम के व्यक्ति से संपर्क करने को कहा। इस पर एक लाख रुपए की डिमांड हुई।</p>

<p>इसी बीच शुलभ अग्रवाल ने शिकायतकर्ता से रितेश बंसल को आज एक लाख रुपए देने को कहा। जींद रहने वाला शिकायतकर्ता खुद चंडीगढ़ में था। जबकि उसने एक लाख रुपए की राशी अन्य व्यक्ति से दलाल रितेश बंसल को दी। स्टेट विजीलेंस और एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने चार-पांच टीमों का गठन किया हुआ था। हमीरपुर के डीएसपी (स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो) बीडी भाटिया का कहना था कि अलग-अलग जगहों पर एक साथ दबिश दी गई। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच जारी है।</p>

<p>उधर, एसपी स्टेट&nbsp; विजीलेंस ऐर एंटी क्रप्शन ब्यूरो मंडी एके चौधरी में पुष्टि करते हुए कहा है कि दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारी हमीरपुर में तैनात है, लिहाजा हमीरपुर में ही मामला दर्ज किया गया है।</p>

Samachar First

Recent Posts

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

3 mins ago

खनन पर तीन तरह के शुल्‍क, निर्माण सामग्री होगी महंगी

ऑनलाइन शुल्क, ईवी शुल्क और मिल्क सेस लगाए गए रेत और बजरी की कीमतों में…

13 mins ago

खरगे से मिले सुक्खू, मस्जिद विवाद और स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी पर दी सफाई

  शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को दिल्ली में…

42 mins ago

संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण पर आज हो सकता है बड़ा फैसला

  मुख्‍य बिंदु  मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड ने अवैध निर्माण को सील और ध्वस्त…

59 mins ago

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  चंडीगढ़: हरियाणा में कल शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके…

5 hours ago

‘इमरजेंसी’ में होंगे बदलाव, सह-निर्माता ने हाई कोर्ट में जताई सहमती

  मुंबई: कंगना रणौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सह-निर्माता ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज’ ने शुक्रवार को…

6 hours ago