<p>प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट आने लगी है लेकिन कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 7 मौत शिमला, 3 चंबा, 2 कुल्लू, 2 ऊना, 7 सोलन, 3 बिलासपुर, 5 हमीरपुर, 19 मौत कांगड़ा, 3 मंडी और 9 मौत सिरमौर जिला में हुई हैं। इन 60 मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2873 हो गया है। वहीं, प्रदेश में आज कोरोना के 1999 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3067 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं।</p>
<p>आज आए मामलों में बिलासपुर से 113, चंबा 117, हमीरपुर 134, कांगड़ा 576, किन्नौर 37, कुल्लू 49, लाहौल-स्पीति 11, मंडी 295, शिमला 191, सिरमौर 159, सोलन 231 और ऊना से 86 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 182982 हो गया है। इसमें से 23053 मामले अभी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 157031 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं जबकि 2873 लोगों की कोरोना से जान जा चुकि है।</p>
<p>बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 14919 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 10838 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 1784 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी 2297 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। </p>
मुख्यमंत्री सुक्खू, डिप्टी सीएम अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से संगठन गठन…
HRTC new buses Himachal: हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने…
Himachal weather forecast: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है।…
January 15 Panchang: राष्ट्रीय पंचांग के अनुसार, आज 15 जनवरी 2025 को पौष मास की…
Daily Horoscope January 15, 2025: आज 15 जनवरी 2025 का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार…
HPSEBL Pensioners: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड ने मकर संक्रांति के अवसर पर 75 वर्ष से…