<p>प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 321 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 691 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। वहीं, प्रदेश में आज कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 2 मौत कांगड़ा, 2 चंबा, 3 हमीरपुर, 1 सोलन, 1 ऊना, 2 सिरमौर और 1 मौत मंडी जिला में हुई है। इन 12 मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3394 हो गया है।</p>
<p>आज आए कोरोना के नए मामलों में बिलासपुर से 10, चंबा 40, हमीरपुर 28, कांगड़ा 76, किन्नौर 9, कुल्लू 20, लाहौल-स्पीति 3, मंडी 39, शिमला 50, सिरमौर 10, सोलन 17, और ऊना से 19 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 199197 हो गया है। इसमें से 4050 मामले अभी भी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 191732 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं।</p>
<p>बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 22887 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 19834 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 304 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 2749 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। </p>
हिमाचल विधानसभा का सातवां सत्र सफलतापूर्वक 18-21 दिसंबर तक आयोजित हुआ, जिसमें 21 घंटे 20…
दियोटसिद्ध मंदिर में नव वर्ष की तैयारियां जोरों पर, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को…
Mandi-Kullu road accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी-कुल्लू हाईवे पर शनिवार रात हुए एक बड़े हादसे…
Himachal weather update: हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में 27 दिसंबर से…
Kharmas 2024 rules: खरमास 2024-25 की अवधि 15 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 14 जनवरी…
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन मंगलकारी रहेगा।…