प्रदेश में कोरोना दिन प्रतिदिन जानलेवा होता जा रहा है। मंगलवार शाम 7 बजे से लेकर बुधवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1219 हो गई है। वहीं, प्रदेश में दोपहर तक कोरोना के 823 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज 852 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।
आज आए मामलों में बिलासपुर से 6, चंबा 54, हमीरपुर 85, कांगड़ा 329, कुल्लू 15, मंडी 24, शिमला 143, सिरमौर 166 और ऊना से 1 मामला सामने आया है। ये सभी मामले मंगलवार के पेंडिंग सैंपल से पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 80233 हो गया है। इसमें से 9983 मामले एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 69003 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं जबकि अब तक 1219 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 1667 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है।