कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज हिमाचल को थोड़ी राहत महसूस हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शाम बजे के मीडिया बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज कोई भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। जबकि आज कोरोना से संक्रमित 6 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसमें से 5 जिला कांगड़ा से और 1 जिला हमीरपुर से संबंधित है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1101 है। इसमें से 250 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से प्रदेशभर में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। आज प्रदेशभर में 1706 सैंपल जांच के लिए आए हैं। इसमें से 317 केस नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 1389 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकि है।