हिमाचल

गौशाला में घुसा पानी, दो गायों की मौत, राहत के नाम पर मिला एक तिरपाल

शिमला: किसान इस समय कुदरत की चौतरफा मार झेल रहे हैं। एक तरफ से लंपी चर्म रोग से पशु बीमार हो रहे हैं और जान गंवा रहे हैं तो वहीं बरसात का कहर किसानों पर टूट रहा है। इसी कहर का शिकार कैल गांव के रामस्वरूप का परिवार भी हुआ। 19 अगस्त को जंगल का मलबा रामस्वरूप की गौशाला में घुस गया जिसमें दो गायों की जान चली गई। दोनों दुधारू गायों की मौत के बाद अब उनके पास सिर्फ एक बैल और तीन बच्छु रह गए हैं। प्रशासन की तरफ से राहत के नाम पर रामस्वरूप को केवल एक तिरपाल मिली है जिसमें उन्होंने अपने बाकी पशुओं को रखा है।

हिमाचल किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर अपनी टीम के साथ कैल गांव पहुंचे और प्रभावित परिवार से मुलाकात की। स्थिति का जायज़ा लेने के बाद डॉ. तंवर ने प्रशासन से मांग की है कि रामस्वरूप के परिवार को पर्याप्त राहत प्रदान की जाए। अगर आपदा प्रबन्धन कानून राहत मैन्युल से संभव नहीं है तो मुख्यमंत्री राहत कोष अथवा जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को राहत दी जाए क्योंकि हादसे की शिकार दोनों गायों के नुकसान के साथ-साथ गौशाला भी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है जिसके पुनर्निर्माण पर भी काफी खर्च आएगा।

डॉ. तंवर ने कहा कि बरसात में ज्यादा दिनों तक पशुओं को खुले में नहीं रखा जा सकता क्योंकि इन दिनों लंपी रोग के फैलाव का खतरा बना हुआ है। खुले में कभी भी रोग फ़ैलाने वाले कीट और मक्खी पशुओं को संक्रमित कर सकते हैं। डॉ. तंवर ने कहा कि आपदा प्रबन्धन कानून के तहत प्रभावितों को दी जाने वाली राहत न के बराबर है। इसमें पूरे नुकसान की 10 फीसदी राहत भी नहीं मिलती। उन्होंने आपदा प्रबन्धन कानून के राहत मैन्युल में संशोधन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को नुकसान की कम से कम 50 फीसदी राहत देनी चाहिए। डॉ. तंवर ने कहा कि शतलाई मशोबरा खण्ड और शिमला तहसील की आखिरी पंचायत है। जिसके झण्डी वार्ड का कैल गांव बहुत ही दुर्गम गांव है। 14 परिवारों वाला यह गाँव बहुत समय तक गांव पानी की समस्या से जूझता रहा। हादसे की वजह से पूरा गाँव अभी भी सकते में है और भयाक्रांत है।

Kritika

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

3 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

3 hours ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

3 hours ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

3 hours ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

3 hours ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

3 hours ago