हिमाचल

चंबा में आईबी अधिकारी की हत्या के मामले में तीन और गिरफ्तार

चंबा, 15 जून: हिमाचल के चंबा और जम्‍मू सीमा के साथ सटे किहार एरिया में आईबी अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और गिरफ्तार किए हैं। मुख्‍यारोपी पहले ही पुलिस रिमांड पर चल रहा है। इस हत्‍याकांड में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। हत्‍या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस हर पहलू को बड़ी बारिकी से खांगलने में लगी है।डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान मुख्‍यारोपी से पूछताछ में पता चला है कि तीन अन्‍य लोगों का भी आईबी अधिकारी की हत्‍या में हाथ है।

जांच का दायरा बढ़ाते हुए चंबा पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र सुभाष निवासी गांव दिघी डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चंबा, प्रवीण कुमार पुत्र हंस राज निवासी गांव अल्स डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चंबा, प्रभात मिन्हास पुत्र गुरदीप मिन्हास निवासी गांव अल्स डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चंबा को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

11 जून की रात सलूणी के किहार केंद्रीय में आईबी के जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी अरुण कुमार निवासी जोगिंद्रनगर जिला मंडी की हत्या हुई थी। पुलिस ने 12 जून को इस मामले में प्रारंभिक जांच में पाया कि एक ढाबे पर आईबी अधिकारी और ढाबा संचालक राज कुमार शराब पी रहे थे। अरुण और राज कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच राज कुमार ने अपना आपा खो दिया और रॉड से अरुण कुमार पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। जांच से नाखुश परिजनों ने चंबा पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और दावा किया कि इस हत्‍यकांड में और भी कई लो शामिल हैं। कड़ी पूछताछ के बाद मुख्‍यारोपी से पुलि 3 आरोपियों के नाम उगलवाने में कामयाब हुई, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने कहा…

एसपी अभिषेक यादव का कहना है कि ढाबा संचालक राजकुमार के बयान पर पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्‍हें, अदालत में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। पुलिस हर पहलू को बारिकी से जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद हत्‍या के कारणो से शीघ्र पर्दा उठाया जाएगा।

Kritika

Recent Posts

श्रीलंका में बजेगा हिमट्रेडिशन ब्रांड के उत्पादों का डंका

श्रीलंका में बजेगा हिमट्रेडिशन ब्रांड के उत्पादों का डंका -पड़ोसी देश में पढ़ी जाएगी स्वयं…

1 hour ago

कनिष्ठ कार्यालय सहायक के लिए दस्तावेजों का मूल्यांकन

राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग में दृष्टिबाधित…

1 hour ago

मुख्यमंत्री ने ऊना व हरोली में 356.72 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला ऊना के ऊना और हरोली विधानसभा क्षेत्रों के…

1 hour ago

बिजली उत्पादन करने वाला जिला बना ऊना: मुख्यमंत्री

पावर कॉर्पोरेशन को 500 मेगावाट सोलर ऊर्जा के दोहन का लक्ष्य पेखूबेला सौर विद्युत परियोजना…

1 hour ago

सरकार ने महिला सम्मान निधि के लिए 23 करोड़ का किया प्रावधान: पठानिया

उप मुख्य सचेतक विधानसभा केवल सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार ने 18 से…

1 hour ago

हरीश चंद्र बने मझवाड़ पाठशाला एसएमसी के प्रधान

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्कूल प्रबंधन समिति ,एसएमसी, की आम सभा का आयोजन वीरवार…

1 hour ago