हिमाचल

मंडी में कार सवार युवकों ने की सड़क किनारे खड़ी लड़की के साथ छीना झपटी की कोशिश

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पंजाब से आने वाले पर्यटक हुड़दंग और स्थानीय लोगों के साथ लूटपाट करने से बाज नहीं आ रहे. एक ऐसा ही मामला मंडी जिले से आया है. जहां मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर जोगिंदर नगर के ऐहजू में कार सवार पंजाब के तीन शातिरों ने सड़क किनारे खड़ी कॉलेज स्टूडेंट्स से मोबाइल, पर्स और चेन छीनने का प्रयास किया. इस छीना झपटी में शातिर युवती को कार के साथ कई फीट तक घसीटते हुए ले गए.

वहीं, इन शातिरों ने जोगिंदर नगर बाजार में कार से होमगार्ड स्कूटी सवार एक महिला को भी कुचलना का प्रयास किया. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नाकाबंदी के दौरान गुम्मा के पास इन शातिरों को दबोच लिया है. घायल महिला को उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 3 बजे के करीब ऐहजू के पास कॉलेज स्टूडेंट्स नेहा वर्मा (20 वर्ष) को घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. इस दौरान छात्रा को अकेला पाकर बैजनाथ की तरफ से बिना नंबर एक कार आई और उसमें सवार युवक उसके साथ छीना छपटी करने लगे. छात्रा ने गले में बैग टांग रखा था, जिसकी वजह से कार सवार युवक उसका पर्स और चेन छीनने में सफल नहीं नहीं हो पाए तो शातिरों ने अपनी कार चला दी और छात्र को कार के साथ घसीटते हुए करीब 20 मीटर तक ले गए. हालांकि, इस दौरान छात्रा सड़क पर गिर गई. जिसके बाद ये आरोपी कार लेकर जोगिंदर नगर की तरफ चले गए. वहीं, इस घटना में छात्रा को चोटें आई है. जबकि इन शातिरों की हरकत सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

वहीं, जोगिंदर नगर के साईं बाजार में इन कार सवार युवकों ने एक स्कूटी सवार महिला को कुचलने का प्रयास किया, जिसकी वजह से यहां जाम लग गया. वहीं, मौके पर मौजूद एक होमगार्ड जवान ने एक शातिर को दबोच ही लिया था कि शातिरों ने मौके पर खड़ी पांच गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार हो गए. इसी तरह अपरोच रोड के पास भी इन शातिरों ने कार से एक गाड़ी को टक्कर मार दी.

घटना के बाद शातिर पुलिस को चकमा देने के लिए बिना नंबर वाली कार में नंबर भी लगा चुके थे, लेकिन पुलिस ने गुम्मा में नाकाबंदी कर कार समेत तीनों युवक को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान अर्पित सिंह (20 वर्ष), सनमप्रीत सिंह (22 वर्ष) और कुलविंदर सिंह (21 वर्ष) के रूप में हुई है. ये तीनों आरोपी जिला मुख्तसर पंजाब के निवासी बताए जा रहे हैं. डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Kritika

Recent Posts

संजौली मस्जिद विवाद : चार अलग-अलग मामलों में 185 आरोपी बनाए,एफआईआर में भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष, विहिप के प्रांत मंत्री भी नामजद

  समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क Shimla: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करने…

2 hours ago

खुला नौकरियों का पिटारा: नगरोटा में ही 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

 सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का हुआ चयन 35 कंपनियों ने लिया…

6 hours ago

हमीरपुर में गणेश विसर्जन की धूम

  Hamirpur: गणेश महोत्सव के आयोजन के दौरान अंतिम दिन गणेश मूर्ति के विसर्जन से…

7 hours ago

उचित पोषण के लिए दैनिक आहार में विविधता जरूरी: सीडीपीओ

  Hamirpur:महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर सोमवार को…

7 hours ago

हमीरपुर में सदस्यता अभियान पकड़ेगा रफतार, कश्‍यप ने ली बैठक

  Hamirpur: भारतीय जनता पार्टी का देश भर में चला सदस्यता अभियान हिमाचल में भी…

7 hours ago

रंगस स्कूल के विद्यार्थियों को समझाए मौलिक कर्तव्य

  Hamirpur:जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य…

7 hours ago