➤ धर्मशाला में 2.5 लाख से ज्यादा आगंतुकों के आने की संभावना
➤ पर्यटन विभाग और प्रशासन आयोजन को भव्य बनाने में जुटा
शिवांशु शुक्ला, धर्मशाला
Dalai Lama 90th Birthday: निर्वासित तिब्बती सरकार इस वर्ष बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस को “करुणा के वर्ष” के रूप में मना रही है। इस मौके पर ग्लोबल सिटी मकलोडगंज स्थित उनके निवास स्थान में विशाल अंतरराष्ट्रीय स्तर का सेलिब्रेशन आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में देश-विदेश से लाखों समर्थकों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
निर्वासित तिब्बती प्रशासन (CTA) स्थानीय हिमाचल प्रशासन के साथ मिलकर आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है। आयोजन को सफल बनाने के लिए धर्मशाला नगरी भी कमर कस चुकी है। इस कार्यक्रम को तिब्बती समुदाय अपने जीवन का सबसे बड़ा उत्सव मानकर देख रहा है और भव्यता में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान ने बताया कि उन्हें CTA से जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अनुसार करीब ढाई लाख आगंतुकों के धर्मशाला पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला पर्यटन नगरी है और ऐसे आयोजन से निश्चित रूप से पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी।
विनय धीमान ने बताया कि विश्व के 45 देशों में रह रहे तिब्बती समुदाय के लोग अपने गुरु दलाई लामा के प्रति अटूट आस्था रखते हैं और इस वर्ष उनके 90वें जन्मदिवस को लेकर सभी धर्मशाला पहुंचेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को देखते हुए उन्होंने होटल व्यवसायियों और स्थानीय लोगों से मेहमानों के स्वागत व सुविधाओं के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और विभाग द्वारा सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि न केवल धार्मिक आयोजन सफल हो, बल्कि धर्मशाला की पर्यटन छवि भी और सशक्त हो।