➤कोटगा सड़क पर फिसलन और मिट्टी बहाव से बड़ा खतरा
➤नवयुवक मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी
➤सुरक्षा दीवार न बनने पर जनआंदोलन तय
सतोन से कोटगा को जोड़ने वाली सड़क पर बना तीखा मोड़ इस बरसात में ग्रामीणों के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। कंड़ों से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित यह मोड़ लगातार फिसलन और मिट्टी बहने की चपेट में है। विभाग द्वारा की गई अधूरी सुरक्षा व्यवस्था पर अब ग्रामीणों और नवयुवक मंडल ने कड़ा ऐतराज जताया है।
नवयुवक मंडल कोटगा के प्रधान नवीन शर्मा ने मौके का निरीक्षण कर हालात पर चिंता जताई और स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द इस मोड़ पर दूसरी ओर भी सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई तो संगठन जनआंदोलन के लिए मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि बरसात के दिन शुरू हो चुके हैं, सड़क की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे हैं, मिट्टी बह रही है और फिसलन इतनी बढ़ गई है कि यहां से गुजरना जोखिम भरा हो गया है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने केवल एक तरफ दीवार बनाकर खानापूर्ति की है, जबकि दूसरी ओर अब तक कोई सुरक्षात्मक कदम नहीं उठाया गया। इससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के युवाओं ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए बताया कि पहले भी निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। अब अधूरी सुरक्षा दीवार इस पूरे क्षेत्र के लिए नई मुसीबत बन रही है।
ग्रामीणों ने एकजुट होकर मांग की है कि इस खतरनाक मोड़ पर मजबूत और पूर्ण सुरक्षा दीवार बनाई जाए तथा सड़क की जल्द मरम्मत की जाए। नवीन शर्मा ने स्पष्ट किया कि यदि विभाग ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो कोटगा में जोरदार आंदोलन होगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन व विभाग की ही होगी।



