Categories: हिमाचल

मदद मांगने पर डीसी ने एक न सुनी, इस काम को खुद कर अपाहिज होकर चुकाई कीमत

<p>सरकारी कामों में लापरवाही को देखते हुए एक युवक को हौसला दिखाना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी पूरी जिंदगी तबाह हो गई। यहां तक कि डीसी जैसे बड़े अधिकारी ने भी इस युवक की एक नहीं सुनी और इसकी वजह से आज ये युवक अपाहिज हो गया।</p>

<p>जी हां, हम बात कर रहे हैं चंबा के रहने वाले अजय की, जो कि क्रिकेट अंडर-16 नेशनल में हिमाचल को प्रैसेंट कर चुके हैं। दरअसल, अजय अपने खेल की तैयारियों में जुटे थे कि इसी दौरान उसे 11 हजार वोल्टेज लाइन से करंट लग गया, जिससे उनके सपने चूर-चूर हो गए।</p>

<p>वाक्या कुछ यूं हुआ कि अजय एक ग़रीब परिवार से संबंध रख़ता था और उसका परिवार रेहड़ी-फड़ी लग़ाकर गुजारा करता था। बरसात के मौसम में जहां उसके पिता रहेड़ी लगाते थे, उन्हें वहां से हटाकर सरकार ने ऐसी जगह पर रेहड़ी को स्थापित किया जहां हर वक़्त छत से बारिश का पानी ग़िरता रहता था। इस पानी के बंद करने के लिए अजय और उसके भाई ने कई दफा डीसी सुदेश कुमार मोख्टा से गुहार लगाई, लेकिन कहते हैं न कि ये सरकारी काम है और वहीं हुआ कि उनकी एक नहीं सुनी गई।</p>

<p>अजय का कहना था कि उसके पिता रेहड़ी पर खाना बनाते थे और उसे लोगों को खिलाकर अपने गुजारा करते थे। बारिश का पानी ग़िरने से खाना ख़राब हो जाता था, जिसके बारे में विभाग, नगरपालिका और अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद एक दिन अजय खुद छत से गिरने वाले पानी को ठीक करने के लिए उपर चढ़ गया। अजय नीचे उतर ही रहा था कि बारिश के मौसम में तारों ने उसे अपने चपेट में ले लिया और वे बुरी तरह से झुलस गया।</p>

<p>उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां लाखों की खर्च की बात कही। इसके बाद उसने सरकार और अधिकारियों के आगे फिर हाथ फैलाये कि पानी तो नहीं ठीक हुआ लेकिन उसके इलाज के लिए कुछ मदद तो करवा दो। लेकिन, उन्होंने सिर्फ 10 हजार रुपये देकर पल्ला झाड़ लिया।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>डीसी चंबा ने दी थी धमकी</strong></span></p>

<p>अजय ने प्रशासन और तत्कालीन DC चम्बा के खिलाफ कोर्ट जाने की बात भी कही और कहा कि वे कोर्ट में जाकर इंसाफ की गुहार लगाएंगे, ताकि आने वाले समय में किसी के साथ इस तरह का वाक्या न हो। तत्कालीन डीसी चम्बा सुदेश कुमार मोगटा से जब मदद की गुहार लागई तो उन्होंने अपने कैबिन से बाहर निकालने की कोशिश की। यही नहीं जेल में बंद करने की धमकी दी।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>रसूखदारों के कहने पर हटाई रेहड़ी</strong></span></p>

<p>अजय ने बताया कि वह रेहड़ी लगाने के एवज में नगर पालिका को किराया भी दिया जा रहा था, बावजूद उन्हें हटाया गया। उनका कहना है कि जिला प्रशासन ने रसूखदारों की शह पर उनकी रेहड़ी हटवाई, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतान पड़ा है। करंट की चपेट में आने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी लापरवाही दिखाई और बार-बार आग्रह के बाद मात्र 10 हज़ार रुपये देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इसके अलावा अजय ने बताया कि करंट में झुलसने के बाद चम्बा अस्पताल ने भी उनके इलाज में लापरवाही दिखाई और कहा कि टांग काटनी पड़ेगी।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>अजय ने की मांग</strong></span></p>

<p>चंबा अस्पताल की लापरवाही को देखते हुए अजय इलाज करवाने के लिए PGI चंडीगढ़ पहुंचे, जहां&nbsp; इलाज पर अब तक 5 लाख रुपये ख़र्च कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक पांच ऑपरेशन हो चुके हैं और दो बड़े ऑपरेशन होने बाकि है, जिसपर अभी 5-6 लाख रुपये का खर्च आयेगा। हम ग़रीब परिवार से संबंध रख़ते हैं और सरकार हमारी मदद करे।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

Survey: लेनदेन शुल्क लगा तो UPIका इस्तेमाल बंद कर देगे 75% उपयोगकर्ता

  New Delhi:लोकलसर्किल्स ने रविवार को एक सर्वेक्षण निष्कर्ष निकाला है। जिसमें दावा किया गया…

3 hours ago

शिमला का चिट्टा किंगपिन महात्‍मा पुलिस शिकंजे में, संपत्ति होगी जब्त

    Shimla: हिमाचल की राजधानी शिमला में चिट्टा तस्‍करों का नेक्‍सस चला रहे किंगपिन…

3 hours ago

मोदी-बाइडेन वार्ता में उभरे सामरिक संबंध, कई प्रमुख मुद्दों पर मंथन

  समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Modi America visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…

6 hours ago

बिजली के करंट के साथ अब बढ़ेगा पानी का बिल, ग्रामीण इलाकों पर असर

  पहली अक्तूबर से बढ़ेगा रेट,प्रति कनेक्शन प्रतिमाह कटेगा बिल 20 किलो लीटर तक पानी…

6 hours ago

जानें कैसे रहेगा रविवार का राशिफल

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपको कोई शुभ…

6 hours ago

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

20 hours ago