राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर में पांच से आठ मार्च तक मनाया जाएगा. होली उत्सव के दौरान ही पहली बार सरस मेले का आयोजन भी किया जाएगा. जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारियां करने में जुट गया है.
राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर के अध्यक्ष एवं उपायुक्त देवश्वेता बनिक के अनुसार होली उत्सव को सफल बनाने के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है. प्रशासन के द्वारा स्टार कलाकारों की प्रस्तुतियों की तैयारियां के अलावा सांस्कृतिक संध्याओं के लिए भी कलाकारों के चयन प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी.
उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने बताया कि इस बार पहली बार होली उत्सव के साथ सरस मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूरे राष्ट्र से 26 राज्यों की विभिन्न क्राफट के अलावा उनकी संस्कृति को दर्शाने के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ ही हिमाचल की भी लोकल गतिविधियों व स्वयं सहायता समूहों के सामान की प्रदर्शनियों को लगाया जाएगा.