शिमला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला जिला में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान 60-चैपाल विधानसभा क्षेत्र में कुल 1580 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 560 सर्विस वोटर तथा 1020 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 741 मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट वापिस रिटर्निंग अधिकारी को भेज दिए है।
61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र में कुल 1541 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 517 सर्विस वोटर तथा 1024 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 936 मतदाताओं तथा 62-कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 760 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 193 सर्विस वोटर तथा 567 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 474 मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट वापिस रिटर्निंग अधिकारियों को भेज दिए है।
63-शिमला विधानसभा क्षेत्र में कुल 386 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 105 सर्विस वोटर तथा 281 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 208 मतदाताओं तथा 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल 1529 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 521 सर्विस वोटर तथा 1008 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 885 मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट वापिस रिटर्निंग अधिकारियों को भेज दिए हैं।
65-जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 1086 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 172 सर्विस वोटर तथा 914 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 844 मतदाताओं, 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1236 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 221 सर्विस वोटर तथा 1150 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 908 मतदाताओं तथा 67-रोहडू विधानसभा क्षेत्र में कुल 1246 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट प्रदान किए गए, जिनमें 301 सर्विस वोटर तथा 945 पोलिंग स्टाफ वोटर शामिल है, इनमें से अब तक 926 मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट वापिस रिटर्निंग अधिकारियों को भेज दिए हैं।
उपायुक्त ने अपील की कि वे सभी मतदाता जिन्होंने अपने पोस्टल बैलेट वापिस रिटर्निंग अधिकारी को नहीं भेजे हैं वे जल्दी भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतपत्र मतगणना की तिथि 08 दिसम्बर, 2022 प्रातः 8 बजे तक भेजे जा सकते हैं तथा इसके बाद मत पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान सबसे पहले मत पत्रों की गिनती की जाएगी।
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…