HRTC Conductor Suspension: बस में लाश लेकर घूमने के मामले में परिचालक को निलंबित कर दिया है। एचआरटीसी के नाहन डिपो में सेवाएं दे रहे एक परिचालक को शराब के नशे में पाए जाने और ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के मामले में सस्पैंड कर दिया गया है। यह घटना 7 जनवरी को अंधेरी-चंडीगढ़ रूट पर हुई, जब ददाहू से अंधेरी जा रही बस में संगड़ाह निवासी रमेश चंद अपने गंतव्य पर नहीं उतर सके और अंधेरी पहुंच गए।
रात के समय चालक-परिचालक बस खड़ी कर सोने चले गए, जबकि रमेश चंद बस में ही रह गए। अगले दिन बस अंधेरी से चंडीगढ़ के लिए चली और अगले स्टेशन पर पता चला कि एक व्यक्ति बस में अचेत अवस्था में है। बस ददाहू पहुंचने पर रमेश चंद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
https://www.facebook.com/watch/?v=1780859186081104
पुलिस ने इस मामले में परिचालक का मेडिकल करवाया, जिसमें शराब के नशे की पुष्टि हुई। निगम प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए परिचालक दौलत राम को सस्पैंड कर दिया और उसका हैडक्वार्टर नाहन निर्धारित किया। मामले की जांच सैक्शन अधिकारी को सौंपी गई है।
निगम के आरएम अंशित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। डीएम शिमला देव सेन नेगी ने कहा कि यात्री की मौत परिचालक की लापरवाही से हुई है या नहीं, यह पुलिस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। हालांकि ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए जाने पर परिचालक पर कार्रवाई की गई है।