प्रदेश सरकार 4 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने पर फैसला ले सकती है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि फिलहाल 4 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखा गया है। 4 सितंबर को प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी इसके पश्चात ही स्कूलों को खोलने पर फैसला हो सकता है।
वहीं, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गरीब बच्चों को फोन देने को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के जरूरतमंद बच्चों की सूची तैयार की जाएगी। स्कूल के शिक्षक ये सूची तैयार करेंगे की कौन कौन बच्चे फोन खरीदने में असमर्थ हैं। इसके पश्चात सरकार स्कूलों द्वारा चिन्हित जरूरतमंद बच्चों को मोबाइल फोन देगी।
नई शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति पर तेज गति से काम हो रहा है। हालांकि कोरोना के चलते इसमें कुछ देरी हुई है। इसको सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।