हमीरपुर के तलासी गांव में आज तक सड़क सुविधा न होने से समस्त गांव वासियों में रोष है। उनका कहना है की आज तक इस गांव को सिर्फ आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला है। इसके चलते गांव वासियों ने उपायुक्त हमीरपुर को एक ज्ञापन सौंप कर चेताया है कि जब तक उनके गांव को सड़क से नहीं जोड़ा जाएगा तब तक पूरा बूथ चुनावों का बहिष्कार करेगा।
बता दें कि संसदीय चुनावों में पूरे इलाके में 9 वें नंबर पर और विधानसभा चुनावों में यह बीजेपी का गांव चौथे नंबर पर रहा है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का यह गांव बीजेपी का गढ़ माना जाता है। यहाँ पर आज तक न ही सड़क सुविधा है और स्कूल भी एक अध्यापक के सहारे चल रहा है। पिछले 2 वर्षों से ग्रामीण अध्यापक की मांग कर रहे हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसी के साथ टीकाकरण के लिए भी गांव से 6 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। यहाँ पर यदि कोई बीमार हो जाता है तो उसको पालकी में बैठा कर सड़क तक पहुंचाया जाता है। इस बार लोगों का साफ तौर पर कहना है कि हम वोट तभी करेंगे जब यहाँ के लिए सड़क, स्वास्थ्य और स्कूल के लिए अच्छी सुविधा मुहिया करवाई जाएगी।