Follow Us:

एचपीपीसीएल अधिकारी विमल नेगी की मौत की सीबीआई जांच की मांग

|

  • पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कहा- नेगी ईमानदार और काबिल अफसर थे

  • परिवार ने गंभीर आरोप लगाए, निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग


Vimal Negi death case:  मंडी लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने एचपीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी विमल नेगी की रहस्यमयी मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि नेगी को एक ईमानदार, काबिल और मिलनसार अधिकारी के रूप में जाना जाता था और उनके परिवार द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

परिजनों का मानना है कि विमल नेगी की मौत के पीछे कोई साजिश हो सकती है। आश्रय शर्मा ने कहा कि अगर नेगी भ्रष्ट होते तो पूरा विभाग उनके समर्थन में खड़ा न होता। इसलिए इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि वह इस दुखद घड़ी में नेगी परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय दिलाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।

परिवार ने भी की सीबीआई जांच की मांग

विमल नेगी के परिजनों ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। उनका कहना है कि नेगी की मौत कई सवाल खड़े कर रही है, जिनका जवाब मिलना जरूरी है। परिवार चाहता है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और उच्च स्तरीय जांच कराए।

क्या कह रही है सरकार?

सरकार की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, आश्रय शर्मा की अपील के बाद अब इस पर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाता है।