Follow Us:

फायर स्टेशन के सामने बनी पार्किंग को जल्द चालू करे BBMB: रोड सेफ्टी क्लब

राकेश सैनी |

सुंदरनगर रोड सेफ्टी क्लब और पुलिस सामुदायिक योजना और नशा निवारण समिति की संयुक्त बैठक बीएसएल थाना के एएसआइ राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ट्रक यूनियन धनोटू में हुई। इसमें कई साल पहले फायर स्टेशन के सामने बीबीएमबी द्वारा बनाई पार्किग शुरू न करने पर आपत्ति जताई गई। इस समस्या को मुख्य अभियंता बीबीएमबी के ध्यान में लाकर पार्किग को शीघ्र शुरू करने की मांग की गई।

सदस्य दलीप कुमार ने कहा कि अधिकतर बसें बीबीएमबी कॉलोनी नहीं आती हैं और जो बसें कभी कभार आती हैं। उन्हें जीरो चौक से मोड़ दिया जाता है। सड़क किनारे केवल डालने के लिए बेतरतीब ढंग से खोदाई करने से संभावित दुर्घटना का मुद्दा भी उठाया।

टैक्सी यूनियन धनोटू के सदस्यों ने पार्किग में निजी वाहन खड़े किए जाने और शराबियों से निजात दिलाने की मांग की। जितेंद्र वशिष्ट ने सुझाव दिया कि आइडल पार्किग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।