- भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल ने डीसी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा, राष्ट्रपति से सख्त कार्रवाई की मांग।
- अल्पसंख्यक समुदायों और अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताई गई।
- आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर रावण पर हुए हमलों को देखते हुए Z+ सुरक्षा की मांग।
Bhim Army protest memorandum: शिमला में आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश ने डीसी ऑफिस में एडीसी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में देश और प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदायों—सिख, ईसाई, बौद्ध, मुस्लिम और अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
भीम आर्मी के नेता रवि कुमार दलित ने कहा कि देश में जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर हिंसा बढ़ रही है। अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों को डराया-धमकाया जा रहा है। कई जगहों पर हमले, हत्याएं और अन्य अत्याचार हो रहे हैं, जिससे इन समुदायों में असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आजाद समाज पार्टी के प्रमुख नेता चंद्रशेखर रावण पर अयोध्या और उड़ीसा में दो बार हमले हो चुके हैं। अयोध्या में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह भी मौजूद थे, जब उन पर हमला किया गया। संगठन ने राष्ट्रपति से मांग की है कि चंद्रशेखर रावण को Z+ सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
इसके साथ ही, हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। संगठन का कहना है कि यदि जल्द ही इन मामलों में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।



