सोलन के औद्योगिक शहर परवाणु में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। ईएसआई अस्पताल में रोजाना डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। आलम यह हो गया है कि अस्पताल में अभी तक करीब 457 लोग डेंगू का शिकार होकर पहुंचे हैं, जिसमें से करीब 200 कालका शहर और 257 मामले परवाणु व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। ईएसआई अस्पताल में पिछले 2-3 दिनों में डेंगू के करीब 131 टैस्ट किए गए थे, जिसमें से करीब 38 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं।
इसमें से भी 13 मामले कालका शहर के और 25 मामले परवाणु व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के शामिल हैं। गौरतलब है कि परवाणु शहर में मौजूदा समय में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यहां पर रोजाना डेंगू के करीब 15 से 20 मामले आ रहे हैं।
हालांकि प्रशासन ने डेंगू से निपटने के लिए टीमों का गठन किया हुआ है। टीमों ने भी डेंगू से निपटने के लिए शहर व साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ डेंगू के मच्छर पनपने वाले सोर्स को भी नष्ट किया है, लेकिन इसके बावजूद डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।
टकसाल में स्थिति खराब
परवाणु अस्पताल में अभी तक अधिकतर मामले परवाणु के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र टकसाल के आए हैं। यहां से अभी तक करीब 110 से अधिक डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इससे निपटने के लिए यहां पर गठित की गई टीमों ने कई बार लोगों को जागरूक करने के साथ डेंगू के मच्छरों के सोर्स को नष्ट करने के लिए अभियान भी चलाया था।