Follow Us:

विवादों में घिरा इंडियन आॅयल का डिपो

रविंद्र |

पेखूबेला में बन रहा इंडियन आॅयल का डिपो बनने से पहले ही विवादों में घिर गया है। शनिवार को कंपनी प्रबंधन द्धारा स्थानीय लोगों की हो रही अनदेखी के चलते अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

जनकौर के पंचायत प्रधान जगदेव जग्गा और झुड़ोवाल की सुमन की अध्यक्षता में ग्रामीण डिपो के बाहर एकत्रित हुए। ग्रामीणों ने कंपनी पर बाहरी लोगों को तरजीह देने का आरोप जड़ा। ग्रामीणों के अनुसार कंपनी प्रबंधन ने निर्माण कार्य शुरू करने से पहले स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, जिसे अब दरकिनार कर दिया है। ग्रामीण आईओसीएल के विरोध में नहीं हैं, लेकिन उन्हें उनका हक मिलना चाहिए। वहीं पूर्व जिप अविनाश मैनन का कहना है कि डिपो के लिए हमारे गांव की जमीन ली गई हैए लेकिन प्रबंधन बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार दे रहा है। मैनन ने कंपनी प्रबंधन को चेतावनी देते ुए कहा कि अगर उनकी मांगों की अनदेखी हुई तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।