हिमाचल

उपमुख्यमंत्री ने किया धर्मपाल कौंडल के काव्य संग्रह का विमोचन

मंडी: शिक्षाविद्, राज्य स्तरीय श्रेष्ठ अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित, कवि लेखक धर्मपाल कौंडल के काव्य संग्रह ,हृदय की वेदना, का विमोचन शनिवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया। 76 पेज के इस काव्य संग्रह का प्रकाशन रवीना प्रकाशन ने किया है।  उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास जल शक्ति विभाग , परिवहन, सहकारिता के साथ साथ भाषा एवं संस्कृति विभाग भी हैं ने शनिवार सुबह अपने मंडी जिला प्रवास के दूसरे दिन बिजनी स्थित जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में इसका विमोचन करते हुए यह उम्मीद जताई कि एक संस्कृत अध्यापक की दिल को छूने वाली रचनाओं पर आधारित इस काव्य संग्रह को लोग पसंद करेंगे।

उन्होंने धर्मपाल कौंडल के इस प्रयास की सराहना की तथा कहा कि एक कवि समाज को सही दिशा की ओर ले जाने, संवेदनाओं को मूर्तरूप देने व जागरूकता लाने का काम अपनी लेखनी से करता है। उन्होंने कौंडल को बधाई दी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ मदन लाल, जल शक्ति विभाग की कई वरिष्ठ अभियंता, हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार बीरबल शर्मा, मंडी प्रैस क्लब के प्रधान मुरारी शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेंद्र ठाकुर, अध्यापिका रीता कौंडल, दीप शिखा कौंडल भी मौजूद थीं।

धर्मपाल कौंडल ने बताया कि इस काव्य संग्रह में प्रकृति चिंतन, मानवीय मूल्यों का ह्रास, काव्यात्मक सौंदर्य से परिपूर्ण गजलें, मानवीय संवेदना तथा मानव की वर्तमान परिस्थितियों का अवलोकन समाहित है। गौरतलब है कि धर्मपाल कौंडल इसी 31 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केयोलीधार सराज जिला मंडी से प्रवक्ता संस्कृत के तौर पर सेवानिवृत हुए हैं। उन्हें 5 सितंबर 2017 को हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक के पुरस्कार से नवाजा है। इसके अलावा उन्हें हिमाचल रत्न, वह राष्ट्रीय स्तर राष्ट् भाषा गौरव, राष्ट् भाषा आचार्य एवं साहित्य सुमन की उपाधियों से अलंकृत किया जा चुका है। वह मूल रूप से गांव एवं डाकघर सरी धर्मपुर जिला मंडी के रहने वाले हैं। उनकी इस पुस्तक के विमोचन पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केयोलीधार के प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर, कवि एवं लेखक डॉ धर्मपाल कपूर, कवि एवं लेखक डॉ मस्त राम सैणी, प्रैस क्लब सुंदरनगर के प्रधान सुरेंद्र शर्मा व अन्य गणमान्य साहित्यकारों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Kritika

Recent Posts

लापरवाह एनएचएआइ की ग्रामीणों ने दिखाया आइना, किराए पर ली मशीनरी से किया मरम्मत कार्य

  Padhar/Mandi: मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा…

6 hours ago

प्रवासी मजदूर की गला घोट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

  हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज की जाहू पुलिस चौकी के अंतर्गत 26 सितंबर की रात…

6 hours ago

बस से बाइक टकराने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत

  विप्लव सकलानी मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के तरोट में शुक्रवार को एक…

6 hours ago

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

6 hours ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

6 hours ago

खनन पर तीन तरह के शुल्‍क, निर्माण सामग्री होगी महंगी

ऑनलाइन शुल्क, ईवी शुल्क और मिल्क सेस लगाए गए रेत और बजरी की कीमतों में…

6 hours ago