-
बसंत पंचमी पर महाकुंभ पहुंचे, संगम में स्नान कर हिमाचल प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
-
साधु-संतों का आशीर्वाद लिया, श्रद्धालुओं से मुलाकात की, भारतीय संस्कृति और परंपराओं के महत्व पर जोर दिया।
Mukesh Agnihotri Kashi visit: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को अपनी बेटी आस्था के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर और प्रयागराज के प्रमुख मंदिरों में दर्शन किए।
इससे पहले, बसंत पंचमी के अवसर पर वे महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में पवित्र स्नान कर प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान डेरा बाबा रुद्र नंद नारी, ऊना के अधिष्ठाता श्री श्री 1008 हेमानंद जी महाराज भी उपस्थित रहे।
महाकुंभ में उपमुख्यमंत्री ने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का विशेष महत्व है और ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा हमें अपनी जड़ों से जोड़कर रखती है। यह समाज में सद्भाव और एकता का संदेश भी देती है।
सोमवार को उपमुख्यमंत्री ने वाराणसी और प्रयागराज में विभिन्न मंदिरों के दर्शन के साथ-साथ वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। इससे पहले, बीते महीने उन्होंने वृंदावन के प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए थे और प्रेमानंद जी महाराज से भी आशीर्वाद प्राप्त किया था।
गौरतलब है कि बीते वर्ष ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी प्रो. सिमी अग्निहोत्री का आकस्मिक निधन हो गया था। यह उनके परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति रही। सिमी अग्निहोत्री धार्मिक प्रवृत्ति की थीं और आध्यात्मिक आस्था रखती थीं।