Follow Us:

बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु ने हवा में हथियार लहराया, पुलिस में मामला दर्ज

|

  • दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के पास श्रद्धालु ने तेज धार हथियार लहराकर दहशत फैलाई।
  • टैक्सी चालक से बहस के बाद श्रद्धालु ने हथियार निकालकर हवा में लहराया, फिर गाड़ी लेकर फरार हो गया।
  • पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के निर्देश दिए गए।

Devotee Threatens with Weapon: हिमाचल प्रदेश के बड़सर स्थित प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में मंगलवार को एक अप्रिय घटना सामने आई। पंजाब से आए एक श्रद्धालु ने जाम के दौरान टैक्सी चालक से बहस के बाद हवा में तेज धार हथियार लहरा दिया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

घटना दियोटसिद्ध के अप्पर बाजार की है, जहां भारी भीड़ के चलते जाम लगा हुआ था। एक श्रद्धालु ने अपनी गाड़ी बीच सड़क में खड़ी कर दी, जिससे रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। जब स्थानीय टैक्सी चालक देशराज ने उसे गाड़ी साइड करने के लिए कहा, तो श्रद्धालु आग-बबूला हो गया और झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते, उसने अपनी गाड़ी से एक तेज धार हथियार निकाला और हवा में लहराने लगा।

स्थिति बिगड़ती देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद श्रद्धालु तुरंत अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। टैक्सी चालक देशराज ने इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है।

पुलिस ने शुरू की जांच
दियोटसिद्ध पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश ठाकुर ने बताया कि घटना की शिकायत मिल चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।