Follow Us:

धर्मशाला अस्पताल को केंद्र से मिला 500 लीटर प्रति मिनट कपैसिटि वाला ऑक्सीजन प्लांट

मृत्युंजय पुरी |

जोनल अस्पताल धर्मशाला अब कोविड अस्पताल नहीं रहेगा जिसकी नोटिफिकेशन सरकार ने जारी कर दी है। कल से धर्मशाला अस्पताल में पहले की तरह सभी ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। यह जानकारी धर्मशाला अस्पताल के एमएस राजेश गुलेरी ने दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से 500 लीटर प्रति मिनट की कपैसिटी वाला ऑक्सीजन प्लांट भी अस्पताल को प्राप्त हुआ है जिसकी स्थापना जल्द कर दी जाएगी। 

एमएस धर्मशाला ने बताया कि धर्मशाला अस्पताल में पहले भी 300 लीटर की कपैसिटी वाला प्लांट लगा है जो सेंट्रलाइज ऑक्सीजन की सुविधा थी जिसमें पाईप के माध्यम से ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध थी। अब सरकार द्वारा दिये गए 500 लीटर के अतिरिकत प्लांट से हाइफ़्लो ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाएगी। ऑक्सीजन प्लांट के इंस्टॉलेशन का काम शुरू कर दिया गया है। 4 से 5 दिन में प्लांट काम करना शुरू कर देगा जिसके बाद अस्पताल में ऑक्सीजन की कपैसिटी 800 लीटर की हो जाएगी ।