Follow Us:

धर्मशाला नगर निगम बजट 2025-26: शराब और बिजली होगी महंगी, सोलर एनर्जी अपनाने पर गृह कर में छूट

|

  • धर्मशाला नगर निगम ने 141.51 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर
  • शराब और बिजली पर सैस बढ़ाया गया, सोलर एनर्जी अपनाने पर गृह कर में छूट दी जाएगी
  • वर्षा जल संचयन अनिवार्य, नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट और वेस्ट टू बेस्ट पार्क बनाने की योजना

Dharamshala Municipal Budget 2025: धर्मशाला नगर निगम का वार्षिक बजट मंगलवार को महापौर नीनू शर्मा ने पेश किया। 141.51 करोड़ रुपये के इस बजट में शहर के सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है। इस मौके पर डिप्टी मेयर तेजेंद्र कौर, काउंसलर एवं पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी, ओंकार नैहरिया, अनुराग कुमार समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए शराब और बिजली पर सैस बढ़ाने का निर्णय लिया है। अंग्रेजी शराब की बोतल पर अब 5 रुपये और देसी शराब पर 3 रुपये प्रति बोतल सैस लगेगा। बिजली पर प्रति यूनिट सैस 1 पैसे से बढ़ाकर 10 पैसे किया गया है।

पर्यावरण संरक्षण और सौर ऊर्जा को बढ़ावा



बजट में ‘धर्मशाला सोलर मिशन’ की घोषणा की गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को 3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने पर गृह कर में 10% और व्यावसायिक भवनों को 5% की छूट दी जाएगी। साथ ही, वर्षा जल संचयन को अनिवार्य बनाया गया है और प्राकृतिक जल स्रोतों एवं कूहलों के जीर्णोद्धार की योजना बनाई गई है।

शहर के विकास के लिए योजनाएं



नगर निगम ने नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट के निर्माण को गति देने का निर्णय लिया है। 50 दुकानों के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। शहर में ‘वेस्ट टू बेस्ट पार्क’ बनाने की योजना भी है।

इसके अलावा, नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड के विकास के लिए 1-1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। पूरे साल का हाउस टैक्स एकमुश्त चुकाने पर 10% की छूट देने का प्रस्ताव भी रखा गया है।

यह बजट धर्मशाला को स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आगामी दो वर्षों के लिए ‘पॉलिसी ऑफ सोलर एनर्जी मिशन’ भी तैयार की जाएगी।


  1. -अंग्रेजी शराब की बोतल पर पांच रुपये, जबकि देसी शराब पर तीन रुपए प्रति बोतल सेस लगाया
  2. -घर की छत के माध्यम से वर्षा जल संग्रहण पर बल
  3. -दूसरी मंजिल के लिए नहीं मिलेगा गृह अनुदान
  4. -सोलर एनर्जी को प्रोत्साहन मिलेगा, गृह कर में विभिन्न दर से छूट दी जाएगी
  5. -प्राकृतिक जल स्रोतों और कूहलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा
  6. -क्यूआर बेस्ड यूजर शुल्क वसूले जाएंगे
  7. -पूरे साल का हाउस टैक्स एकमुश्त देने पर 10 फिसदी की छूट मिलेगी
  8. -नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी, 5 करोड़ से 50 दुकानें बन रहीं
  9. -वेस्ट टू बेस्ट पार्क बनाएंगे