प्रदेश के कांगड़ा जिले में रविवार देर रात करेरी झील में फंसे 26 पर्यटकों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और मैक्लोडगंज पुलिस ने बचा लिया. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण सभी पर्यटक यहां फंस गए थे.
कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि रविवार रात 10 बजे मैक्लोडगंज पुलिस ने भारी बारिश के कारण करेरी झील क्षेत्र में फंसे लगभग 26 लोगों को बचाया. इसी तरह की सूचना भागसुनाग-नड्डी ट्रेक से भी मिली थी और रविवार रात को भी वहां से कुछ लोगों को रेस्क्यू किया गया था.
Himachal: Police rescue 26 stranded tourists from Kakeri Lake in Kangra
Read @ANI Story | https://t.co/nAoCtJ05l4#HimachalPradesh #Kangra #KareriLake #Rainfall #SDRF pic.twitter.com/tSL1iCPWfX
— ANI Digital (@ani_digital) June 19, 2023
करेरी झील क्षेत्र में भारी बारिश के कारण फंसे करीब 26 लोगों का रेस्क्यू किया गया. उन्होंने सोमवार यानि आज एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमें भागसुनाग-नड्डी ट्रेक से भी यही जानकारी मिली और रविवार शाम को भी कुछ लोगों को वहां से बचाया गया.