Follow Us:

धर्मशाला: ईमानदारी के प्रतीक ऐतिहासिक धुम्मूशाह दाड़ी मेले का हुआ आगाज

मृत्युंजय पुरी |

ईमानदारी के प्रतीक ऐतिहासिक धुम्मूशाह दाड़ी मेले का आयोजन दो साल के बाद भव्य तरीके से किया जा रहा है। धुम्मूशाह दाड़ी मेले का शुभारंभ इंद्रूनाग की बहन भराड़ी माता मंदिर दाड़ी में पूजा-अर्चना और झंडा रस्म के साथ किया गया है। आज मेले में दंगल के शुभारंभ मौके पर दाड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश डिपो होल्डर ऐसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष हर्ष ओबरॉय शिरकत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं 10 अप्रैल को बड़े दंगल में समापन मौके पर नगर निगम धर्मशाला के महापौर औंकार नैहरिया मुख्यातिथि रहेंगे, जबकि उप-महापौर सर्वचंद गलौटिया विशेष अतिथि और अन्य पार्षद भी मौजूद रहेंगे।

दाड़ी दंगल में बड़ी माली के विजेता पहलवान को 61 हज़ार और उप-विजेता को 51 हज़ार नकद पुरस्कार सहित अन्य ईनाम दिए जाएंगे। जबकि छोटी माली के विजेता को 41 हज़ार और उप-विजेता को 31 हज़ार रुपए बतौर ईनाम प्रदान किए जाएंगे। वहीं, इस बार महिला कुश्ती का भी आयोजन दाड़ी मेले में किया जाएगा। जबकि 12 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिमसें दाड़ी मेला कॅमेटी की अध्यक्ष और दाड़ी वार्ड की पार्षद सविता कार्की बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहेंगी। इसमें कुश्ती मैदान की स्टेज में गायिका राखी गौतम, हाईजैकर ग्रुप संग लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएंगी।