जिला मंडी में हुई मूसलाधार वर्षा से जो भारी भूस्खलन हुआ जिसमें कई लोगों के मकान व जमीन बह गई उनको अब सरकार की मदद की दर करार है। पन्नालाल रक्षा मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक राजेश कपूर ने मंडी में मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस आपदाकाल में जिन लोगों के घर भूस्खलन व बाढ़ में बह गए हैं उन्हें सरकार मकान के बदले मकान, जमीन के बदले जमीन उपलब्ध करवाए ।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो ऐसे हैं जिनके पास न घर बचा और न ही घर बनाने के लिए जमीन, खेत खलियान भी भूस्खलन की भेंट चढ़ गए और अब इन लोगों को अपने परिवार का पोषण करने की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि पन्नालाल रक्षा मेमोरियल ट्रस्ट मंडी ने अपनी टीम के साथ सभी क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों की जिस प्रकार भी मदद हो सकती थी मदद की। अकेले सदर क्षेत्र में ही उन्होंने 800 से अधिक तिरपाल बांटे हैं । जिससे कई घर बारिश के पानी से ढहने से बच गए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर की छत नहीं थी उन्हें छत प्रदान की गई, जिनके पास भोजन नहीं था उन्हें भोजन उपलब्ध करवाया, जिनके पास राशन नहीं था
उन्हें राशन पहुंचाया गया। यही नहीं गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए भी धन खर्च किया। जिसमं कतुगल के कसाण की गरीब परिवार की मेधावी छात्रा की एडमिशन एनआईटी हमीरपुर में करवाई गई । उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य है कि वह आम गरीब लोगों की मदद करें जिनकी पहुंच सरकार तक नहीं है। ट्रस्ट के लोग ऐसे गरीब और असहाय लोगों के पास पहुंचते हैं और उनकी पूरी वस्तु स्थिति का आकलन कर उन्हें ट्रस्ट की ओर से जहां मदद दिलाई जाती है, तो वही सरकार तक उनकी फरियाद को पंहुचने का काम भी किया।
उन्होंने कहा कि सदर क्षेत्र की पंचायत प्रतिनिधियों से उन्होंने संपर्क करके उन लोगों की सूची तैयार की है जिन्हें मदद की दरकार है। उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा करना ही भगवान की असली सेवा है तथा जो उस गरीबों के मुख से दुआएं निकलती है वह दवा का काम करती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह जिन लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं उन्हें आशियाना बनाने के लिए धन के साथ-साथ उपयोगी जमीन भी उपलब्ध करवाए। इस अवसर पर उनके साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के करीब 35 पंचायत प्रतिनिधि भी साथ थे।