Doctor Assault Case: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मेडिको लीगल सर्टिफिकेट की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना पहली मार्च की रात को घटी, जब डॉक्टर अतुल शर्मा अपने दोस्तों के साथ डिनर के लिए रेस्टोरेंट गए थे। शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वह बाथरूम गए तो वहां रेस्टोरेंट के मैनेजर और छह से सात अन्य स्टाफ सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की।
इस हमले में डॉक्टर की नाक और आंख की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद डॉक्टर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर चोटों की पुष्टि की।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा एक सौ सत्रह, एक सौ पंद्रह और तीन की पांच के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।



