राजधानी शिमला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के खलीनी कस्बे की फारेस्ट कॉलोनी में एक शख्स से एक कुत्ते को गोली मार दी जिससे कुत्ते की मौत हो गई। इस घटना की सूचना लोअर खलीनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी। उसकी शिकायत पर न्यू शिमला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली। एफआईआर में आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
लोअर खलीनी में रहने वाले सन्नी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बुधवार दोपहर बाद लगभग 3.40 बजे उन्होंने फॉरेस्ट कॉलोनी के पास तेज़ आवाज सुनी और मौके पर पाया कि एक कुत्ता दर्द से तड़फ रहा है और कुछ समय बाद कुत्ते की मृत्यु हो गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस दौरान एक व्यक्ति फारेस्ट कॉलोनी में देखा गया, जिसके हाथ में बंदूक थी।
न्यू शिमला के एसएचओ ने बताया कि इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 429 (पशु बध) और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जांच टीम मौके पर पड़ताल कर रही है। इस मामले में अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
थाना न्यू शिमला में सुनील चौहान उर्फ सन्नी पुत्र स्वर्गीय बृज लाल निवासी गांव चुगार डा० चाखर तहसील अर्की जिला सोलन, उम्र 26 साल हाल रिहाईश गुलाब भवन, लोअर खलीनी, जिला शिमला के ब्यान पर धारा 429 आई. पी. सी. व 25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ , कि आज दोपहर करीब 3.40 बजे उसने फॉरेस्ट कॉलोनी, मिस्ट चैंबर, खलीनी के पास फायर की तेज आवाज सुनी और एक कुत्ते को देखा जो दर्द से तड़प रहा था और कुछ देर बाद कुत्ते की मौत हो गई, उसने फॉरेस्ट कॉलोनी की बिल्डिंग में पवन चौहान नाम के एक आदमी को भी देखा जो हाथ में बंदूक पकड़े हुए था।
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…