फोर्टिस कांगड़ा में डाॅ हनीश ठाकुर क्रिटिकल केयर एवं ट्राॅमा विभाग में देंगे सेवाएं
डाॅ हनीश को क्रिटिकल केयर एवं ट्राॅमा में डीएम की डिग्री के साथ पीजीआई चंडीगढ़ से प्राप्त है विशेष अनुभव
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा, जो कि एनएबीएच प्रमाणित प्रदेश का पहला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, जहां पर एम्स दिल्ली एवं पीजीआई चंडीगढ़ से बेहतरीन अनुभव प्राप्त स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसी फेहरिस्त में डीएम की डिग्री के साथ-साथ पीजीआई चंडीगढ़ से अनुभव प्राप्त डाॅ हनीश ठाकुर ने फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में अपनी सेवाएं आरंभ कर दी हैं।
फोर्टिस कांगड़ा, जहां हार्ट, किडनी, कैंसर, ऑर्थो, गैस्ट्रोएंटरोलाॅजी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, नवजात एवं बाल रोग, सर्जरी, ईएनटी, जनरल मेडिसिन के साथ-साथ क्रिटिकल एवं ट्राॅमा केयर में तीन स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। क्रिटिकल केयर एवं ट्राॅमा विभाग में डाॅ उदय अवस्थी, डाॅ किरनदीप कौर के साथ-साथ अब डाॅ हनिश ठाकुर ने अस्पताल में अपनी सेवाएं आरंभ कर दी हैं।
डाॅ हनिश ठाकुर ने फोर्टिस कांगड़ा के क्रिटिकल केयर एवं ट्राॅमा विभाग में उपलब्ध सेवाओं के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल में जनरल एनेस्थिसिया, मोनिटर्ड एनेस्थिसिया केयर, रिजनल एनेस्थिसिया, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, पेन मेडिसिन एवं प्रिऑपरेटिव मेडिसिन सेवाएं उपलब्ध हैं।
डाॅ हनिश ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा अपनी विश्वस्तरीय उपचार सेवाओं के लिए जाना जाता है और यहां हर सुविधा उपलब्ध है। यहां पर उच्च तकनीक के संसाधन उपलब्ध हैं, जो किसी भी क्रिटिकल कंडीशन से निपटने में सक्षम हैं।
इस पर अधिक जानकारी देते हुए फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस कांगड़ा का एकमात्र लक्ष्य कम पैसों में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में हिमकेयर के तहत हर सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है.
जिसका लाभ सभी वर्ग के मरीज उठा रहे हैं। दीपक लट्ठ ने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रा माॅडर्न दो-दो कैथ लैब, अत्याधुनिक कार्डियक आईसीयू यूनिट, सुपर स्पेशलिस्ट डाॅक्टरों की टीम, क्रिटिकल केयर एवं ट्राॅमा, अत्याधुनिक मेडिकल आईसीयू, सर्जिकल आईसीयू एवं नवजात आईसीयू आदि विश्वस्तरीय सेवाएं उपलब्ध हैं।
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…