हिमाचल

कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां हटाने से घर बैठने को मजबूर हुए चालक

कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां हटाने से घर बैठने को मजबूर हुए चालक, नगर निगम से लगाई काम उपलब्ध करवाने की गुहार

मंडी नगर निगम ने अपने सभी 15 वार्डों के लिए नई गाड़ियां जो उपर से कवर वाली हैं तथा जिसमें सूखा व गीला कूड़ा अलग अलग से डालने का प्रावधान है, खरीद कर उनके माध्यम से कूड़ा उठाना शुरू कर दिया है। इससे पहले से कूड़ा उठाने में लगी गाड़ियों वाले चालकों व मालिकों को एकदम से निकाल देने के चलते वह घर बैठने को मजबूर हो गए हैं।

इन गाड़ियों के चालकों मेघ चंद, किशोरी लाल, पवन, मिंटू व हैप्पी आदि ने बताया कि उनकी गाड़ियां सीधे नगर निगम के माध्यम से कूड़ा उठा रही थी और इसके लिए महीने का किराया भी बहुत कम था जबकि अब जो नई गाड़ियां चलाई जा रही हैं उन्हें ठेकेदार के माध्यम से चलाया जा रहा है जो कई गुणा ज्यादा पैसा वसूल रहा है।

इससे नगर निगम को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है तो उपर से पहले से काम कर रहे सभी गाड़ी चालक व मालिक जो अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं बेरोजगार हो गए हैं। उनके पास अब कोई काम नहीं है। उनका जातिगत आधार पर शोषण किया जा रहा है।

इन चालकों ने यह भी हैरानी जताई कि नगर निगम के पार्षद हरदीप सिंह राजा का ब्यान है कि ये नई गाड़ियां सही नहीं हैं। इनमें कूड़ा भी कम आता है और पैसा भी ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। ब्यान के अनुसार पहले काम कर रही गाड़ियों के मालिकों को 32500 रूपए महीने का दिया जा रहा था मगर मौके पर तो यह 28650 रूपए ही मिल रहा था। यदि ऐसा हो तो चार हजार रूपए प्रति गाड़ी प्रति महीना पैसा कहां जा रहा था। इसकी जांच होनी चाहिए।

यह भी बताया गया कि नई गाड़ियों का मासिक किराया 57 हजार रूपए बताया जा रहा है जो अत्याधिक है। चुनावी आचार संहिता में यह सब कुछ किया जा रहा है। इस सबकी जांच होनी चाहिए तथा निकाले गए गाड़ी चालकों को निगम में काम दिया जाना चाहिए। यदि ऐसा न किया गया तो वह आंदोलन के रास्ते पर आ जाएंगे और इसकी जिम्मेवारी पूरी तरह से नगर निगम प्रबंधन की होगी।

Kritika

Recent Posts

सी-विजिल ऐप पर प्राप्त 27 शिकायतों का सौ मिनट के भीतर निपटारा: डीसी

धर्मशाला, 20 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि निष्पक्ष तथा…

9 hours ago

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जय रामः सीएम

कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में चम्बा जिले के सलूणी…

9 hours ago

22 मई को दाड़ी फीडर के तहत बिजली बंद

धर्मशाला, 20 मई: विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के कार्यकारी सहायक अभियंता अभिषेक कटोच ने बताया कि…

9 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा के बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. पुनीत आनंद ने किया अभिभावकों को सचेत

देश में मम्प्स के मामले काफी बढ़ रहे हैं, जो कि एक चिंता का विषय…

9 hours ago

हिमाचल में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बावजूद हारी भाजपा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है…

9 hours ago

शिमला में पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की मीटिंग

चुनावी मौसम में प्रदेश के पेंशनर्स ने भी अपनी मांगो को लेकर आवाज़ मुखर कर…

9 hours ago