- शिमला की महिला ड्रग्स सप्लायर मीनाक्षी को सोलन पुलिस ने गिरफ्तार किया, पहले भी जा चुकी है जेल
- विशाल ठाकुर और हिमांशु के पास से 140 ग्राम हेरोइन बरामद, मीनाक्षी भी इस गिरोह का हिस्सा थी
- मोहाली के खरड़ थाने में पहले से दर्ज है केस, कोर्ट में पेशी के बाद जांच जारी
शिमला की 31 वर्षीय महिला ड्रग्स सप्लायर मीनाक्षी को सोलन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि मीनाक्षी नशे के कारोबार से जुड़ी थी और इससे पहले भी ड्रग्स तस्करी में संलिप्त रह चुकी है।
पुलिस ने इस मामले में पहले दो आरोपियों हिमांशु और विशाल ठाकुर को गिरफ्तार किया था। हिमांशु को कुनिहार से और विशाल ठाकुर को जीरकपुर से पकड़ा गया। इनके पास से 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। पूछताछ के दौरान मीनाक्षी का नाम भी सामने आया।
विशाल ठाकुर के साथ मीनाक्षी भी जीरकपुर में पकड़ी गई थी, लेकिन रात अधिक होने की वजह से उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया। इसके बाद वह फरार हो गई और विशाल ठाकुर के खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए।
जांच में पता चला कि मीनाक्षी के खिलाफ पहले से ही मोहाली के खरड़ थाना में एक मामला दर्ज है। इस केस में पुलिस ने 60 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। पुलिस अब तक इस पूरे गिरोह से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गिरफ्तार महिला को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और मामले की तफ्तीश जारी है।



