-
नालागढ़ में पुलिस ने नशे के सप्लायर शेर मोहम्मद को गिरफ्तार किया।
-
आरोपी के घर से चिट्टा, चूरापोस्त, 14 कारतूस, 10 मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई।
-
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी है और कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।
Illegal ammunition and drugs seized: नालागढ़ में पुलिस ने नशे के एक बड़े सप्लायर को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी चिट्टे के मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर की गई। वीरवार को आरोपी शेर मोहम्मद के घर पर दबिश के दौरान पुलिस ने 6 ग्राम से अधिक चिट्टा, 1.137 किलो चूरापोस्त, 14 अवैध कारतूस, 10 मोबाइल फोन और लगभग 39,000 रुपये नकद बरामद किए।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि 4 जनवरी को गश्त के दौरान अर्की क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों अक्षय कुमार और भवानी सिंह को पकड़ा था, जिनसे 9.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह चिट्टा नालागढ़ निवासी शेर मोहम्मद से 30,000 रुपये में खरीदा था।
इसके आधार पर पुलिस ने 8 जनवरी को शेर मोहम्मद के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है, जबकि मामले की जांच अभी जारी है।