पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) हितेश लखनपाल ने आज हमीरपुर में अपना कार्यभार संभाला। बता दें कि हितेश लखनपाल ने अपनी 11वीं और 12वीं की शिक्षा हिम अकेडमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर से और बीए की शिक्षा नेताजी सुभाष चंद्र बॉस पीजी कॉलेज हमीरपुर से की है।
हितेश लखनपाल जिला बिलासपुर के रहने बाले हैं। लखनपाल 2010 में हिमाचल पुलिस सर्विस में आए। इससे पहले हितेश लखनपाल धर्मशाला और मंडी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।