अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में होने वाले योग कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया गया है। बारिश के चलते अब योग कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड के बजाय यूथ सर्विस एंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट हिमाचल के इंडोर स्टेडियम में होगा। इस इंडोर स्टेडियम की क्षमता केवल एक हजार आदमी की है जबकि पुलिस ग्राउंड में तकरीबन 20 हजार के आसपास लोगों के आने के उम्मीद थी।
कार्यक्रम में फेरबदल के बाद आर्ट ऑफ लीविंग के संयोजक श्रीश्री रविशंकर अब कुछ ही वीआईपी लोगों के साथ योग का ये कार्यक्रम कर पाएंगे। इसकी एकमात्र वजह यह है कि इंडोर स्टेडियम की क्षमता बहुत कम है और धर्मशाला में दूसरा ऐसा कोई स्टेडियम भी नहीं जहां इस कार्यक्रम को करवाया जा सके।
जानकारी के मुताबिक, श्रीश्री रविशंकर की अध्य़क्षता में होने वाला ये कार्यक्रम शाम 6 बजे से 8 बजे तक चलेगा। इससे पहले रविशंकर ने सुजानपुर में भी योग कार्यक्रम किया था जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहे।
गौरतलब है कि जिस इंडोर स्टेडियम में योग कार्यक्रम होने जा रहा है उसमें एक बेडमिंटन और टेबल टैनिस का कोर्ट है। इन कोर्ट्स में योग कार्यक्रम होने जा रहा है, जिनकी कैपेसिटी इतनी कम है।