हिमाचल

बर्फबारी से प्रदेश में बढ़ी दुश्वारियां, 3 NH समेत 687 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। सोमवार की रिपोर्ट की बात करें तो अभी तक 4 नेशनल हाइवेज़ सहित प्रदेश में 687 सड़कें बंद चल रही हैं। इसके साथ ही 1 हजार 288 ट्रांसफार्मर सप्लाई नहीं दे पा रहे है, जबकि 287 वाटर सप्लाई स्कीम्स बंद पड़ी हैं। 2 दिनों से जारी भारी बर्फबारी के चलते प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 7 जानवर मृतक पाए गए हैं।

इसके अलावा प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में 10 घर और 7 गो शालाएं पूरी तर टूट चुकी हैं। आगामी 25 जनवरी तक भी प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है जिसके चलते कल मंगलवार के दिन भी ये दुश्वारियां और भी बढ़ सकती हैं।

यहां रही सड़कें और सुविधाएं बंद

शिमला जिला में सबसे ज्यादा 257 सड़कों पर आवागमन ठप है। लाहौल-स्पीति में 181, चंबा जिला में 106, किन्नौर में 40, कुल्लू में 43, मंडी में 45, सिरमौर में 9 और सोलन में 4 सड़कें बंद हैं। राज्य में 1288 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं। चंबा जिला में सर्वाधिक 666 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। वहीं शिमला में 323, किन्नौर में 73, कुल्लू में 45, लाहौल-स्पीति में 33, सिरमौर में 89, मंडी में 19 और सोलन में 40 ट्रांसफार्मर बंद रहे। चंबा जिला में 131 पेयजल परियोजनाएं ठप रहीं। इसी तरह शिमला में 73, किन्नौर में 46, लाहौल-स्पीति में 33 और सिरमौर में 5 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हैं।

कहां गिरी कितनी बर्फ…

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में खदराला में 71, भरमौर व छतराड़ी में 31-31, शिलारू में 29, कल्पा में 25, निचार व गांेदला में 20-20, सांगला में 19, मोरंग, जुब्बल व शिमला में 12-12 और मनाली में 10 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। वहीं बारिश पर नजर डालें, तो नैना देवी व संगड़ाह में 52-52, रेणुका में 44, धर्मशाला व भोरंज में 40-40, भराड़ी में 36, बैजनाथ, कसौली व गग्गल में 35-35, जतौन बैरेज में 33, बरठीं व बलद्वारा में 31, बांगटू, सरकाघाट व उना में 28-28, सोलन, बंजार व गोहर में 27-27, सुजानपुर टीहरा में 26, कोटखाई में 25, नादौन व रोहड़ू में 24-24, पच्छाद में 23, नाहन, घुमरूर व कसौल में 22 और देहरा गोपीपुर में 21 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है।

लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान – 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो प्रदेश में सबसे कम रहा। दूसरे नंबर पर शिमला से सटा पर्यटन स्थल कुफरी रहा, जहां न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर के कल्पा और चम्बा के डलहौजी में न्यूनतम तापमान क्रमशः -2.6 डिग्री और -2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा शिमला व मनाली में शून्य डिग्री, सुंदरनगर में 6.1, भुंतर में 5.8, धर्मशाला में 2.2, ऊना में 9, नाहन में 7.5, पालमपुर में 3.5, सोलन में 4.7, कांगड़ा में 7.1, मंडी में 7.9, हमीरपुर में 7, बिलासपुर में 9, चम्बा में 1.3 और जुब्बड़हट्टी में 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

 

Samachar First

Recent Posts

राधास्वामी सत्संग अस्पताल की भूमि के लिए ऑर्डिनेंस लाएगी सुक्खू सरकार

Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…

28 minutes ago

सामाजिक सरोकार में अग्रणी मंडी साक्षरता समिति को मिला विशेष सम्मान

Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…

4 hours ago

हिमाचल में ठगी का बड़ा मामला: सेवानिवृत्त अधिकारी से एक करोड़ रुपये हड़पे

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

4 hours ago

शिमला में सोनिया-राहुल और प्रिंयका, वायनाड जीत के बाद नई राजनीतिक तैयारी पर चर्चा!

Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…

4 hours ago

उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात से राहत , मैदानी क्षेत्रों में धूप ने बढ़ाई परेशानी

First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…

6 hours ago

साल 2025 के त्योहार: जानें व्रत और पर्व की पूरी सूची

Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…

6 hours ago