हिमाचल

बर्फबारी से प्रदेश में बढ़ी दुश्वारियां, 3 NH समेत 687 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। सोमवार की रिपोर्ट की बात करें तो अभी तक 4 नेशनल हाइवेज़ सहित प्रदेश में 687 सड़कें बंद चल रही हैं। इसके साथ ही 1 हजार 288 ट्रांसफार्मर सप्लाई नहीं दे पा रहे है, जबकि 287 वाटर सप्लाई स्कीम्स बंद पड़ी हैं। 2 दिनों से जारी भारी बर्फबारी के चलते प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 7 जानवर मृतक पाए गए हैं।

इसके अलावा प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में 10 घर और 7 गो शालाएं पूरी तर टूट चुकी हैं। आगामी 25 जनवरी तक भी प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है जिसके चलते कल मंगलवार के दिन भी ये दुश्वारियां और भी बढ़ सकती हैं।

यहां रही सड़कें और सुविधाएं बंद

शिमला जिला में सबसे ज्यादा 257 सड़कों पर आवागमन ठप है। लाहौल-स्पीति में 181, चंबा जिला में 106, किन्नौर में 40, कुल्लू में 43, मंडी में 45, सिरमौर में 9 और सोलन में 4 सड़कें बंद हैं। राज्य में 1288 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं। चंबा जिला में सर्वाधिक 666 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। वहीं शिमला में 323, किन्नौर में 73, कुल्लू में 45, लाहौल-स्पीति में 33, सिरमौर में 89, मंडी में 19 और सोलन में 40 ट्रांसफार्मर बंद रहे। चंबा जिला में 131 पेयजल परियोजनाएं ठप रहीं। इसी तरह शिमला में 73, किन्नौर में 46, लाहौल-स्पीति में 33 और सिरमौर में 5 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हैं।

कहां गिरी कितनी बर्फ…

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में खदराला में 71, भरमौर व छतराड़ी में 31-31, शिलारू में 29, कल्पा में 25, निचार व गांेदला में 20-20, सांगला में 19, मोरंग, जुब्बल व शिमला में 12-12 और मनाली में 10 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। वहीं बारिश पर नजर डालें, तो नैना देवी व संगड़ाह में 52-52, रेणुका में 44, धर्मशाला व भोरंज में 40-40, भराड़ी में 36, बैजनाथ, कसौली व गग्गल में 35-35, जतौन बैरेज में 33, बरठीं व बलद्वारा में 31, बांगटू, सरकाघाट व उना में 28-28, सोलन, बंजार व गोहर में 27-27, सुजानपुर टीहरा में 26, कोटखाई में 25, नादौन व रोहड़ू में 24-24, पच्छाद में 23, नाहन, घुमरूर व कसौल में 22 और देहरा गोपीपुर में 21 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है।

लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान – 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो प्रदेश में सबसे कम रहा। दूसरे नंबर पर शिमला से सटा पर्यटन स्थल कुफरी रहा, जहां न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर के कल्पा और चम्बा के डलहौजी में न्यूनतम तापमान क्रमशः -2.6 डिग्री और -2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा शिमला व मनाली में शून्य डिग्री, सुंदरनगर में 6.1, भुंतर में 5.8, धर्मशाला में 2.2, ऊना में 9, नाहन में 7.5, पालमपुर में 3.5, सोलन में 4.7, कांगड़ा में 7.1, मंडी में 7.9, हमीरपुर में 7, बिलासपुर में 9, चम्बा में 1.3 और जुब्बड़हट्टी में 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

 

Samachar First

Recent Posts

लापरवाह एनएचएआइ की ग्रामीणों ने दिखाया आइना, किराए पर ली मशीनरी से किया मरम्मत कार्य

  Padhar/Mandi: मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा…

2 hours ago

प्रवासी मजदूर की गला घोट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

  हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज की जाहू पुलिस चौकी के अंतर्गत 26 सितंबर की रात…

2 hours ago

बस से बाइक टकराने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत

  विप्लव सकलानी मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के तरोट में शुक्रवार को एक…

2 hours ago

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

2 hours ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

2 hours ago

खनन पर तीन तरह के शुल्‍क, निर्माण सामग्री होगी महंगी

ऑनलाइन शुल्क, ईवी शुल्क और मिल्क सेस लगाए गए रेत और बजरी की कीमतों में…

2 hours ago