ED attaches properties in fraud case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिमला ने मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन से जुड़े फर्जी डिग्री मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने आरोपी अशोनी कंवर की 5.80 करोड़ रुपये मूल्य की सात अचल संपत्तियों को अटैच किया है। ये संपत्तियां हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में स्थित हैं।
इस मामले में ईडी ने सोलन के धर्मपुर थाने में दर्ज तीन प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की थी। जांच में पाया गया कि मानव भारती विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, राजकुमार राणा ने अपनी पत्नी अशोनी कंवर, बेटे मंदीप राणा और अन्य सह आरोपियों के साथ मिलकर एजेंटों और छात्रों से पैसे लेकर फर्जी डिग्रियां बेचीं। इन फर्जी डिग्रियों की बिक्री से आरोपियों ने 387 करोड़ रुपये कमाए।
इन पैसों का इस्तेमाल कर राणा और उनके परिवार ने विभिन्न राज्यों में चल और अचल संपत्तियां खरीदीं। ईडी ने इस मामले में राणा, अशोनी, मंदीप सहित 14 व्यक्तियों और दो संस्थाओं के खिलाफ विशेष अदालत (पीएमएलए), शिमला में अभियोजन शिकायत दायर की थी। विशेष न्यायालय ने 4 जनवरी 2023 को मामले में संज्ञान लिया था।
ईडी के अनुसार, मानव भारती विश्वविद्यालय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अशोनी और मंदीप देश छोड़कर भाग गए थे। इससे पहले, 29 जनवरी 2021 को ईडी ने 194.14 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्तियां भी कुर्क की थीं।
Theoj Water Scam Investigation: जिला शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पानी के कथित गड़बड़झाले…
Yellow alert in Himachal: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के…
पठानकोट-डल्हौजी हाईवे पर बुंगल गांव के तालाब के पास हवा में उड़ते 500-500 के…
मुख्य संसदीय सचिव (CPS) की कुर्सी गंवाने वाले सभी छह विधायकों को विधानसभा समितियों…
Himachal eKYC Deadline हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड इन दिनों घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी…
Himachal College Teacher Awards: हिमाचल प्रदेश के कॉलेज शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित करने के…