Yellow alert in Himachal: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बारिश और ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। विशेषकर आज निचले और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में आंधी-तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अगले दिन भी कुछ स्थानों पर बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। हालांकि, 13 जनवरी से मौसम साफ रहेगा और अगले तीन दिन तक धूप खिलने की उम्मीद है।
कोहरे से राहत: मौसम के बदलाव के चलते मैदानी इलाकों के लोग घने कोहरे से राहत महसूस करेंगे। बीते चार दिनों से बद्दी, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के कई क्षेत्रों में घना कोहरा परेशानी का कारण बना हुआ था।
ठंड में इजाफा: ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी से पहले मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। शिमला का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि मंडी के सुंदरनगर का 1.5 डिग्री, ऊना का 0.5 डिग्री, कांगड़ा का 4.2 डिग्री, बिलासपुर का 5.1 डिग्री और हमीरपुर का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री रहा। ठंडे स्थानों में शुमार कुफरी का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
Theoj Water Scam Investigation: जिला शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पानी के कथित गड़बड़झाले…
ईडी ने मानव भारती विवि सोलन से जुड़े फर्जी डिग्री मामले में अशोनी कंवर की…
पठानकोट-डल्हौजी हाईवे पर बुंगल गांव के तालाब के पास हवा में उड़ते 500-500 के…
मुख्य संसदीय सचिव (CPS) की कुर्सी गंवाने वाले सभी छह विधायकों को विधानसभा समितियों…
Himachal eKYC Deadline हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड इन दिनों घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी…
Himachal College Teacher Awards: हिमाचल प्रदेश के कॉलेज शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित करने के…