Himachal eKYC Deadline हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड इन दिनों घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने में जुटा है, जो अब तक लगभग 70% ही पूर्ण हो पाई है। सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि 15 फरवरी, 2025 तक सभी उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी कर ली जाए। जो उपभोक्ता इस समय सीमा तक ईकेवाईसी नहीं करवाएंगे, उन्हें किसी भी बिजली मीटर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी। ऐसे उपभोक्ताओं को सब्सिडी छोड़ने वाला माना जाएगा।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को नादौन दौरे से पहले बिजली बोर्ड, ऊर्जा विभाग, और अन्य संबंधित उपक्रमों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली बोर्ड को अधिक दक्ष और व्यावसायिक बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। बोर्ड की गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए नवाचार प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक में बताया गया कि उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 तय की गई है। मुख्यमंत्री ने सक्षम उपभोक्ताओं से स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया। बैठक में बोर्ड के जनरेशन विंग और इलेक्ट्रिक सिस्टम विंग को लेकर भी प्रेजेंटेशन दी गई, लेकिन इस पर फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ। इस मुद्दे पर आगे और चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बोर्ड की विभिन्न निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और बोर्ड को कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Theoj Water Scam Investigation: जिला शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पानी के कथित गड़बड़झाले…
ईडी ने मानव भारती विवि सोलन से जुड़े फर्जी डिग्री मामले में अशोनी कंवर की…
Yellow alert in Himachal: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के…
पठानकोट-डल्हौजी हाईवे पर बुंगल गांव के तालाब के पास हवा में उड़ते 500-500 के…
मुख्य संसदीय सचिव (CPS) की कुर्सी गंवाने वाले सभी छह विधायकों को विधानसभा समितियों…
Himachal College Teacher Awards: हिमाचल प्रदेश के कॉलेज शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित करने के…