Follow Us:

पेपर मार्किंग पूरी न होने तक शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों की गेट मीटिंग स्थगित: बलबीर चंदेल

मृत्युंजय पुरी |

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला।

अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार गेट मीटिंग कर रहे शिक्षा बोर्ड कर्मचारियों ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा बोर्ड कर्मचारी शनिवार से गेट मीटिंग स्थगित करने का फैसला लिया है। शिक्षा बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बलवीर चंदेल ने बताया कि पेपर मार्किंग पूरी न होने तक गेट मीटिंग को स्थगित किया है। यूनियन ने इसके अलावा सर्विस कमेटी की मीटिंग में हुए फैसलों को जमकर सराहा है।

यूनियन ने कहा कि शिमला में हुई सर्विस कमेटी की मीटिंग में खाली पद भरने और अधिकारियों-कर्मचारियों को छठा वेतनमान को देने के लिए वह प्रदेश सरकार और सीएम जयराम ठाकुर की आभारी हैं। अध्यक्ष बलवीर चंदेल ने कहा कि तीन मई को सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा आ रहे हैं। इस दौरान यूनियन उनका शानदार वेलकम करेगी।

दूसरी ओर यूनियन अध्यक्ष बलवीर चंदेल, वरिष्ठ उपप्रधान सतेंद्र, महासचिव विका, उपप्रधान नंदन किशोर, संयुक्त सचिव संजीव, प्रेस सचिव कमलेश कुमारी ने बताया कि जिन छात्रों की बदौलत हमारा परिवार चलता है, उनका समय पर रिजल्ट निकालने के लिए बोर्ड कर्मचारी वचनबद्ध हैं।

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों-अधिकारियों ने तय किया है कि वे मूल्यांकन केंद्रों में अपनी ओर से सौ फीसदी से भी ज्यादा देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी प्रदेश की जयराम सरकार के हर फैसले के साथ हैं। यूनियन प्रदेश सरकार के कंधे कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने जयराम सरकार को कर्मचारी हितैषी बताया। यही कारण है कि छात्र हित में अब गेट मीटिंग स्थगित की गई है।