Jubbal Children’s Fair Education Minister: जुब्बल – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल के ठाकुर राम लाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय बाल मेला में भाग लिया और बच्चों के साथ संवाद करते हुए उनके कलात्मक कार्यों का अवलोकन किया। इसके पहले, उन्होंने जुब्बल में 9 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन शहरी आजीविका केंद्र का निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भवन निर्माण का कार्य समय पर पूरा हो ताकि इसमें युवाओं के कौशल विकास के लिए रोजगार परक पाठ्यक्रमों का संचालन शीघ्र शुरू हो सके।
इस अवसर पर उन्होंने जुब्बल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई इस योजना में मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों द्वारा स्कूलों को गोद लिया जा रहा है ताकि उनकी गुणवत्ता में सुधार हो सके। रोहित ठाकुर ने विद्यालय की ऐतिहासिक विरासत की सराहना की और इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले दो वर्षों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में शिलान्यास किए गए साइंस ब्लॉक का भी जिक्र किया, जिसे इस वर्ष जनता को समर्पित किया गया है। इसके साथ ही 2.27 करोड़ रुपये की लागत से छात्राओं के खेल छात्रावास के निर्माण का कार्य भी जारी है, जिसे मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, पूर्व जिला एवं पंचायत समिति सदस्य मोती लाल सिथटा, उप निदेशक शिक्षा विभाग लेख राज भारद्वाज, प्रधानाचार्य केशव शर्मा, एसडीएम जुब्बल गुरमीत नेगी सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
Youth empowerment Himachal Pradesh: धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित ‘झलक ए…
प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…
शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…
Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…
Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…
Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…