Follow Us:

शिक्षा और कौशल का संगम ही समाज को आगे ले जाएगा: राज्यपाल

➤ राज्यपाल बोले शिक्षा और कौशल का संगम जरूरी
➤ शिमला में एडुस्किल एचआर समिट 2025 का समापन
➤ युवाओं को रोजगार योग्य बनाने पर दिया जोर


हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि शिक्षा और कौशल समाज को उन्नत करने के दो मजबूत स्तंभ हैं। शिक्षा ज्ञान देती है तो कौशल उस ज्ञान को व्यवहारिक रूप से उपयोग करने की क्षमता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जब समाज आगे बढ़ेगा तो देश भी प्रगति की राह पर तेजी से बढ़ेगा।

राज्यपाल शिमला में आयोजित तीन दिवसीय एडुस्किल एचआर समिट 2025 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस समिट में देशभर से कुलपति, प्रधानाचार्य, निदेशक जैसे शैक्षणिक नेता और 100 से अधिक मानव संसाधन एवं कॉर्पोरेट विशेषज्ञ शामिल हुए।

अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि विचारों की शक्ति अपार है, जिसका एक हिस्सा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) भी है। उन्होंने आगाह किया कि AI का इस्तेमाल सावधानी से होना चाहिए ताकि यह मानव समाज के विकास का साधन बने, न कि चुनौती। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियां पुरानी नींव और नए निर्माण के बीच संतुलन बनाने की मांग करती हैं, जिसमें कौशल विकास अहम भूमिका निभाता है।

राज्यपाल ने कहा कि भारत की 65 प्रतिशत से अधिक आबादी युवा है और यह सबसे बड़ी पूंजी है। लेकिन, केवल शिक्षा से ही काम नहीं चलेगा, युवाओं को कुशल और रोजगार योग्य बनाना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक डिग्रियाँ अब पर्याप्त नहीं हैं, शिक्षा को उद्योगों की माँग के अनुरूप बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास अब कोई विकल्प नहीं बल्कि राष्ट्र की प्रगति और युवाओं के भविष्य की आधारशिला है। उन्होंने युवाओं को ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास से लैस करने की आवश्यकता पर बल दिया।

राज्यपाल ने इस अवसर पर एडुस्किल्स फाउंडेशन की सराहना की और कहा कि यह संस्था डिजिटल इंटर्नशिप, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और आधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए शिक्षा और रोजगार के बीच मजबूत सेतु का काम कर रही है।

समारोह में प्रो. के. के. अग्रवाल (दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय अध्यक्ष) और डॉ. राघब प्रसाद दाश (एआईसीटीई और राज्यसभा सचिवालय) ने भी अपने विचार साझा किए।

इससे पहले, एडुस्किल्स फाउंडेशन के संस्थापक और सीईओ डॉ. शुभजीत जगदेव ने राज्यपाल का स्वागत किया और संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।