Follow Us:

सीबीआई जांच से बच क्यों रही सरकार: जयराम ठाकुर

|

  • विमल नेगी मामले की सीबीआई जांच की मांग पर जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरा

  • मंडी गोलीबारी पर बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा—प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त

  • परिजनों को साजिश की आशंका, भाजपा ने सरकार पर लगाए सवाल उठाने के आरोप


Vimal Negi Death Case: हिमाचल प्रदेश में पॉवर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता रह चुके दिवंगत विमल नेगी की संदिग्ध मौत को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, विधायक बलवीर वर्मा, डीएस ठाकुर, शिमला जिलाध्यक्ष केशव चौहान और अन्य पदाधिकारी शामिल थे, ने विमल नेगी के पैतृक गांव कटगांव पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।

परिजनों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की और आरोप लगाया कि उनकी मौत के पीछे गहरी साजिश हो सकती है।

जयराम ठाकुर ने सरकार पर उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि परिजन, सहकर्मी और जनता इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और उनके मंत्री इससे बच रहे हैं।

उन्होंने कहा,
“आखिर मुख्यमंत्री इस जांच से भागकर किसे बचाना चाहते हैं? प्रदेशभर के लोग इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं, लेकिन सरकार संवेदनहीन रवैया अपना रही है।”

भाजपा का कहना है कि अगर सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है, तो वह परिवार के साथ मिलकर अन्य कानूनी विकल्प तलाशेगी।

पेखूबेला सोलर प्रोजेक्ट से जुड़े होने के संकेत

भाजपा ने इस मामले को पेखूबेला सोलर प्रोजेक्ट में हुई कथित धांधली से भी जोड़ने की मांग की है।

“इस परियोजना की शुरुआत से ही अनियमितताओं के सवाल उठ रहे हैं, इसलिए जांच इसकी नींव से होनी चाहिए, न कि सिर्फ हाल के छह महीनों की फाइलों तक सीमित हो,” जयराम ठाकुर ने कहा।

मंडी गोलीबारी और लूट की घटना पर सरकार को घेरा

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में हुई गोलीबारी और लूट की घटना पर भी सरकार पर निशाना साधा।

“प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अपराधी अब दिनदहाड़े व्यापारियों को लूट रहे हैं और गोलियां चला रहे हैं। सरकार को जल्द ठोस कदम उठाने होंगे, नहीं तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी,” उन्होंने कहा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि हिमाचल प्रदेश को अराजकता की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।