Follow Us:

हिमाचल को मिलेंगे आठ नए आईएएस अधिकारी, UPSC टीम कल शिमला पहुंचेगी

  • हिमाचल को जल्द मिलेंगे आठ नए आईएएस अधिकारी

  • संघ लोक सेवा आयोग की टीम रविवार को शिमला पहुंचेगी

  • 2006 और 2007 बैच के एचएएस अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन


हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रशासनिक सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी मजबूती मिलने जा रही है। प्रदेश के आठ एचएएस अधिकारियों को जल्द ही आईएएस का दर्जा मिलने वाला है। इसके लिए अंतिम प्रक्रिया पूरी करने के उद्देश्य से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की टीम रविवार को शिमला पहुंच रही है। टीम में आयोग के सचिव, अवर सचिव सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

सोमवार को राज्य सचिवालय में इस विषय को लेकर बैठक का आयोजन होगा। इस बैठक में इन अधिकारियों के सेवाकाल का मूल्यांकन किया जाएगा। आईएएस काडर में शामिल करने से पहले अधिकारियों की अब तक की उपलब्धियां, कार्यशैली, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) और पुलिस रिकॉर्ड की गहन जांच की जाएगी। यदि किसी अधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज पाया जाता है तो उनके प्रमोशन पर प्रभाव पड़ सकता है।

कार्मिक विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2006 बैच के पांच एचएएस अधिकारी—मधु चौधरी, मनोज कुमार, प्रभा राजीव भारद्वाज, सतीश कुमार शर्मा और आशीष कोहली का नाम इस सूची में है। वहीं 2007 बैच से तीन अधिकारी—जितेंद्र सांजटा, वीरेंद्र शर्मा और हेमिस नेगी भी आईएएस अधिकारी बनने जा रहे हैं।

यह प्रक्रिया पूरी होते ही प्रदेश को प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जा मिलेगी और शासन व्यवस्था में अनुभवी अधिकारियों की भूमिका और मजबूत होगी।