जिला मंडी के जोगिन्दर नगर शहरी निकाय के सात वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए स्थानीय मतदाताओं में भारी उत्साह पाया जा रहा है। भले ही मौसम आज खुला हुआ है बावजूद सुबह की ठंड के चलते लोग लंबी-लंबी कतारों में मतदान करने को उत्सुक नजर आ रहे हैं। अब तक पहले दो घंटों में ही जोगिन्दर नगर शहरी निकाय में कुल 13.5 प्रतिशत मतदान दर्ज हो चुका है। जिसमें महिलाओं की भागीदारी 15.2 प्रतिशत जबकि पुरूषों की भागीदारी 11.9 प्रतिशत दर्ज़ हुई हैं।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि सुबह आठ बजे से सभी वार्डों में मतदान सुचारू तौर पर शुरू हो चुका है। उन्होने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के इस कठिन दौर में मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं की पर्याप्त सामाजिक दूरी की भी अनुपालना सुनिश्चित बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त फेसमास्क का इस्तेमाल सभी मतदाताओं के लिए अनिवार्य किया गया है।