<p>देश में हरित क्रांति लाने वाले भाखड़ा प्रोजेक्ट की रीड की हड्डी के जाने वाले बीएसएल प्रोजेक्ट पर खतरे के बादल लगातार छा रहे है। खाली पद बीबीएमबी प्रोजेक्ट में 332 कर्मचारियों का एकाएक बाहर होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने संघर्ष करने की चेतावनी दे दी है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में वर्ष 1960-70 में स्थापित बीएसएल परियोजना में निरंतर हो रही सेवानिवृत्ति और पार्ट टाइम कर्मचारियों को आगामी सेंक्शन नहीं मिलने से कार्य व्यापक स्तर पर प्रभावित होना शुरू हो गया है।</p>
<p>इस कारण परियोजना में कार्यरत स्टाफ में भी लगातार रोष पनप रहा है। परियोजना में कार्यरत 266 पार्टटाइम कर्मचारियों की सेंक्शन 30 सितंबर को खत्म हो गई और बोर्ड से अभी तक एक्सटेंशन की स्वकृति नहीं आई है। वहीं, 30 सितंबर को ही बीएसएल परियोजना के कुल मिलाकर 66 कर्मचारी (63 अराजपत्रित कर्मचारी और 3 राजपत्रित अधिकारी) सेवानिवृत हो गए हैं। इस कारण एकाएक बीएसएल परियोजना को कुल 332 कर्मचारियों का टोटा पड़ गया है।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(7277).jpeg” style=”height:78px; width:640px” /></p>
<p>भारतीत व्यापार संघ (सीटू) बीबीएमबी सुंदरनगर के महासचिव चरनजीत सिंह सिद्धू ने कहा कि निजीकरण बीएसएल परियोजना को दीमक की तरह खा गया है। इससे परियोजना में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीएसएल प्रोजेक्ट में बहुत कम पदों को भरा जाता है। बीएसएल परियोजना के विभिन्न स्थानों पर सेवानिवृत्ति और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के बाहर होने से 332 कर्मचारियों की एकाएक कमी हो गई है। इससे प्रोजेक्ट का कार्य चलाने के लिए गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। चरनजीत ने जल्द से जल्द इन रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग की है। मांगे नहीं मानने की सूरत में केंद्र सरकार औऱ बीबीएमबी के खिलाफ कड़े संघर्ष की चेतावनी भी दी है।</p>
<p>बीबीएमबी कर्मचारी संघ सुंदरनगर के अध्यक्ष सुखराम ने कहा कि बीएसएल परियोजना में पिछले लंबे समय से खाली पड़े पदों को नहीं भरा जा रहा है। बीएसएल परियोजना स्टाफ की कमी के कारण बंद होने के कगार पर आ गया हैं अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में परियोजना भी बंद होने की कगार पर पहुंच गई है। बीएसएल प्रोजेक्ट करोड़ों की आमदन सरकार को दे रही है। लेकिन खाली पदों को भरने की तरफ मेनेजमेंट का कोई ध्यान नहीं है। अगर इन रिक्त पदों को जल्द से जल्द नहीं भरा गया तो संगठन आंदोलन की ओर अग्रसर हो जाएगा।</p>
<p>कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि एक साथ 332 कर्मचारियों की कमी हो जाने से परियोजना के कार्य पर काफी अधिक प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पार्टटाइम कर्मचारियों की सेंक्शन बढ़ाने को प्रारूप हेडक्वॉर्टर भेजा जा चुका है। लेकिन अभी तक उसमें आगामी आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में फिर से हेडक्वॉर्टर से विचार विमर्श कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।</p>
BJP Accuses Congress :हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस…
CBI ने बद्दी के ईपीएफओ कार्यालय में रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट…
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…
Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…