हिमाचल

खुला नौकरियों का पिटारा: नगरोटा में ही 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

  • सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का हुआ चयन

  • 35 कंपनियों ने लिया साक्षात्कार, 1200 ने करवाया था पंजीकरण

समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क

Dharamshala:  पर्यटन निगम के अध्यक्ष, केबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में पांच वर्षों में 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस दिशा में वर्ष में दो बार नगरोटा में रोजगार मेले का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष नगरोटा विस क्षेत्र के एक हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। सोमवार को नगरोटा बगवां के ओबीसी भवन में सिटी ग्रुप यूनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा हिमपुन 3 मेगा रोजगार मेले में बतौर मुख्यातिथि आरएस बाली ने कहा कि विकास पुरूष स्व जीएस बाली ने सबसे पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष आरंभ किया था उनकी प्रेरणा से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प भी लिया था। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि पर्यटन में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं इसी के दृष्टिगत पर्यटन विकास का प्लान तैयार किया जा रहा है जिसमें स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सकें। उन्होंने कहा नगरोटा और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के सरकारी, अर्ध सरकारी, और निजी क्षेत्र में अवसर उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है जिसके लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आर.एस बाली ने संबोधन में सिटी यूनिवर्सिटी लुधियाना का नगरोटा में इस मेगा रोजगार मेला लगाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने सभी चयनित युवाओं को मौके पर कंपनी द्वारा तैयार किए गए नियुक्ति पत्र बांटे और सभी चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं।

 

  • इससे पहले सिटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, डॉक्टर नितिन अरोरा और डॉ विनीत ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि  मेगा रोजगार मेले में लगभग 1200 युवाओं ने पंजीकरण करवाया था और साक्षात्कार लेने के उपरांत लगभग 300 बच्चों को चयनित किया गया है। इस रोजगार मेले में लगभग 35 कंपनियों ने भाग लिया।
  • उन्होंने कहा इस मेगा रोजगार मेले में नवदीप हेल्थ केयर, लिव गार्ड, एसएमजी, एसबीआई कार्डस, चीमा वॉयलर, टैक महिन्द्रा, गेटवैल हेल्थकेयर, एक्सेस बैंक, बजाज मोटर, डिकसन टेक्नोलॉजी, वीकोसमोस, जस्ट डायल,एयरटेल, पेटीएम, आदि कंपनियों ने युवाओं का चयन किया। लिव गार्ड कंपनी द्वारा सबसे अधिक 62 युवाओं का चयन किया गया।
  • पूर्व मेयर देवेन्द्र जग्गी, मेयर मीनू, पार्षद अनुराग, एसडीएम मुनीश शर्मा, रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार, चेयरमैन सिटी ग्रुप हरप्रीत सिंह, डॉ विनीत ठाकुर, डॉ नितिन अरोड़ा, विभिन्न कंपनियों के अधिकारी और बच्चे मौजूद रहे।
Akhilesh Mahajan

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

8 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

8 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

8 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

8 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

9 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

11 hours ago